इनरव्हील दिवास ने मीरा गर्ल्स कॉलेज की छात्राओं को स्किन और बालों की देखभाल के गुण सिखायें

उदयपुर, इनर व्हील क्लब ऑफ उदयपुर दिवास ने बदलते मौसम और शादियों के सीजन को ध्यान में रखते हुए (कार्यालय राजकीय महा’ ’विद्यालय  स्तरीय कन्या’ ’छात्रावास) मींरा गर्ल्स कॉलेज के हॉस्टल की छात्राओं को स्किन और बालों की देखभाल पर एक कार्यशाला आयोजित की गई।
क्लब प्रेसिडेंट नयना जैन ने बताया कि कार्यक्रम में क्लब की सदस्य हेमलता साहू के हनी सैलून एंड मेकअप स्टूडियो और उनकी टीम ने छात्राओं को स्किन और बालों की देखभाल के लिए आवश्यक घरेलू टिप्स और तकनीकें सिखाईं तथा अलग अलग तरह की हेयर स्टाइल बनाना भी सिखाया और साथ ही सभी को रोस हेयर पिन भी वितरित की गई। उन्होंने अपने अनुभव और ज्ञान को साझा करके महिलाओं को सुंदर और आकर्षक दिखने के लिए प्रेरित किया। फाउंडर रेखा भाणावत ने कहा कि दिवास की यह पहल महिलाओं को स्वास्थ्य और सुंदरता के प्रति जागरूक करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी। इस अवसर पर आशा श्रीमाली, समीक्षा खण्डेलवाल, शशि मेहता, ललिता बापना, अंजना दुग्गड, अनीता कोठारी, रिंकू डागलिया, सुशी पालीवाल, सुनीता बोकङिया,  अनीता जैन, आशा नवेडिया, लीना पटेल ,ज्योति साहू ,प्रमिला कोठारी, जागृति  रवानी,सरोज मेहता, मौजूद रहीं।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!