उदयपुर। इनरव्हील क्लब दिवास ने राम नरायण विद्या मंदिर स्कूल, डांगियों का गुड़ा से नशा मुक्ति रैली का आयोजन किया।
क्लब की प्रेसिडेंट नयना जैन ने बताया कि रैली में स्कूल के सभी बच्चों ने भाग लिया और हाथ में तख्ती लेकर नशा मुक्ति से संबंधित नारे लगाए। रैली की शुरुआत स्कूल से ही की गई तथा पूरे गाँव में रैली निकाल कर लोगों को नशा मुक्ति का संदेश दिया गया। फाउंडर प्रेसिडेंट रेखा भाणावत ने बच्चों को आजीवन शराब, बीड़ी, सिगरेट, गुटखा, तंबाकू आदि किसी भी प्रकार का नशा न करने की प्रतिज्ञा दिलाई। इस अवसर पर अक्षय पात्र फाउंडेशन उदयपुर के मुख्य वितरण अधिकारी अभिनव सेन, इनरव्हील दीवास क्लब से समीक्षा खंडेलवाल, अंजना दुग्गड़, आशा नवेड़िया, जय श्री जैन, स्नेहा सिसोदिया, मीना बोकड़िया तथा विद्यालय की प्रधानाचार्या हेमलता जैन एवं महेश के साथ सभी स्टाफ गण उपस्थित रहे।
इनरव्हील दिवास ने नशा मुक्ति रैली निकाल फैलाई जागरुकता
