इनरव्हील क्लब उदयपुर ने आशा कुणावत के सहयोग से दो विद्यालयों में भेंट किए टीवी, विद्यार्थियों के खिले चेहरे

उदयपुर। इनरव्हील क्लब द्वारा प्रताप नगर स्थित संस्कृत विद्यालय और पहाड़ा स्थित सरकारी विद्यालय में विद्यार्थियों के चहुंमुखी विकास के लिए टेलीविजन भेंट किए गए।

इनरव्हील क्लब अध्यक्ष चंद्रकला कोठारी ने कहा कि सरकारी विद्यालयों में विद्यार्थीयों की प्रतिभा निखारने के लिए और सभी विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास के लिए टेलीविजन भी एक महत्वपूर्ण माध्यम है और इसी आवश्यकता को देखते हुए आशा कुणावत के माध्यम से टेलीविजन भेंट किए हैं।
क्लब सेक्रेटरी डॉ सीमा चंपावत ने कहा कि कि आज अगर बच्चे आगे चलकर अपना कैरियर बनाना चाहते हैं अपना सामान्य ज्ञान बड़ा करके विभिन्न तरह की प्रतियोगी परीक्षाएं देना चाहते हैं तो इसका बहुत सारा ज्ञान टेलीविजन के माध्यम से मिल जाता है इसमें हर तरह के ज्ञान समाचार से लेकर खेल सामान्य ज्ञान इत्यादि जानकारी मिल जाया करती है। वह अपने विद्यालय में बैठे हैं सारी दुनिया की जानकारी टेलीविजन के माध्यम से का सकता है।
सहयोगकर्ता पूर्व अध्यक्ष आशा कुणावत ने कहा कि टेलीविजन न सिर्फ बच्चों का सामान्य ज्ञान बढ़ाता है मनोरंजन देता है बल्कि स्मार्ट क्लास के रूप में अध्ययन के रूप में भी बहुत बड़ी भूमिका निभाता है। हमें बहुत खुशी है कि हम बच्चों के लिए यह महत्वपूर्ण उपकरण भेंट कर रहे हैं।
इस मौके पर स्कूल के विद्यार्थियों ने खुशी जाहिर करते हुए कहा कि हम हमारे घरों में टीवी की उपलब्धता न होने के कारण दुनिया से जुड़ नहीं पाते हैं लेकिन अब विद्यालय में टेलीविजन आ गया है तो हम बहुत सारी जानकारी दुनिया की पा सकेंगे। इस मौके पर इनरव्हील क्लब सदस्य माया कुंभट वंदना शर्मा आशा कुणावत चंद्रकला कोठारी इत्यादि उपस्थित रही। इस सेवा कार्य से 500 छात्र लाभािन्वत हुए है।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!