इनरव्हील क्लब ऑफ़ उदयपुर दिवास ने अक्षय पात्र के साथ होली का उत्सव धूमधाम से मनाया

उदयपुर। इनरव्हील क्लब दिवास ने अक्षय पात्र के साथ होली उत्सव मनाते हुए बच्चों के लिये  उपहार वितरीत किया।
क्लब अध्यक्ष नयना जैन ने बताया कि क्लब की सभी सदस्याओं ने वर्ल्ड के फ़ूड सेक्टर वाले बिग्गेस्ट एनजीओ अक्षय पात्र के साथ होली स्नेह मिलन समारोह एवं उपहार वितरण किया.। क्लब फाउंडर प्रेसिडेंट रेखा भानावत ने कार्यक्रम की शुरुआत की।
इस उपलक्ष्य पर क्लब के द्वारा अक्षय पात्र के सभी स्टॉफ मेंबर्स को उपहार मे शोल्डर बैग्स, वॉटर बोटल्स, तपती गर्मी से निजात पाने के लिए सूती कपड़े के स्काफ तथा स्वीट्स वितरित की गयी।
कार्यक्रम के तहत क्लब की सभी मेंबर्स अक्षय पात्र की अत्याधुनिक सेंट्रेलाइज्ड किचन पर पहुंचे तथा भोजन बनाने की प्रक्रिया देखी। विजिट के अंतर्गत अक्षय पात्र योजना के स्कुल मैनेजमेंट विभाग के मुख्य कार्यकारी वितरण अधिकारी अभिनव सेन ने क्लब मेंबर्स को 40 हजार प्रतिघंटा वाली रोटी मशीन, 500 लीटर  एवं 1200 लीटर वाले कुकर, स्टीम बॉयलर प्लांट, वेस्ट मैनेजमेंट बायोगैस प्लांट, बेकरी किचन, स्टेरलाइजिंग मशीनरी की विस्तृत जानकारी दी.अभिनव सेन ने बताया की संस्था का उद्देश्य यह है की पूर्ण शुद्धता व स्वछता से पकाया गया स्वादिष्ट, उत्तम गुणवत्ता वाला गर्म पोषाहार प्रसादम, सुरक्षित तथा समय पर राजकीय विद्यालयों के बच्चों तक पहुँचाना है।
कार्यक्रम के अंत में सभी ने एक दूसरे को रंग लगाकर होली के त्यौहार की शुभकामनायें प्रेषित की. केक कट करके सभी ने मिठाई वितरण की तथा अल्पाहार ग्रहण किया. इस दौरान प्रबंधक पल्ल्व लोधा, क्वालिटी ऑफिसर गजेंद्र सिंह, वितरण अधिकारी मनीष सनाध्य, पुष्पेंद्र सिंह तथा सभी विभागों का स्टाफ उपस्थित रहा।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!