महिला डॉक्टर्स और महिला सीए का इनरव्हील क्लब ने किया सम्मान

उदयपुर। इनरव्हील क्लब उदयपुर द्वारा आज शहर के डॉक्टर्स और चार्टर्ड अकाउंटेंट्स का सम्मान किया गया।
इनरव्हील क्लब प्रेसिडेंट चंद्रकला कोठारी ने कहा कि 1 जुलाई से सेवा कार्यों की नई शुरूआत हुई। क्लब की ओर से मैगनस हॉस्पिटल में डॉ. शिल्पा गोयल डॉ  मंगल, डॉ मोनिका वर्मा डॉ शालिनी भार्गव डॉ ओशीन सरैया आदि डॉक्टर का सम्मान किया गया। वही शहर के गणमान्य महिला चार्टर्ड अकाउंटेंट्स का सम्मान किया गया। सिंघवी मेघा शाह पंखुड़ी तलेसरा स्वाति माहेश्वरी मेघा चौधरी सुहानी छाजेड़ आदि महिला चार्टर्ड अकाउंटेंट का सम्मान किया
सचिव डॉ सीमा चंपावत ने बताया कि डॉक्टर्स और सीए का सम्मान करके हमने खुद को गोरवान्वित महसूस किया। डॉक्टर जहां समाज के सुपर हीरो है वही चार्टर्ड अकाउंटेंट हमारे देश के अर्थशास्त्र को संभाले हुए हैं जहां बिना किसी आरक्षण खुद अपनी मेहनत से इस डिग्री को हासिल करते हैं ।
इस अवसर पर आई पी पी रश्मि पगारिया, बबिता जैन, कांता जोधावत, रेखा भाणावत, अंजू माहेश्वरी, रेखा जैन, मधु सूद, कमला जैन, सुंदरी छतवानी, माया कुंभट, आशा कुणावत, सुनैना जैन, बेला जैन, आशा तलेसरा मौजूद थी। इस मौके पर महिला स्वास्थ्य जागरूकता के हित में डॉक्टर और सदस्यों द्वारा स्वास्थ्य चर्चा भी की गई।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!