इनरव्हील क्लब दिवस ने कृष्ण महोत्सव धूमधाम से मनाया

उदयपुर। इनरव्हील क्लब दिवास की सभी सखियों ने मिलकर कृष्ण महोत्सव पर भजन कीर्तन पर झूम कर आनंद लिया।
क्लब की फाउंडर रेखा भाणावत ने बताया कि इस अवसर पर भगवान कृष्ण की भव्य झांकी सजायी गई। क्लब सेक्रेटरी आशा श्रीमाली ने सभी भक्तों को प्रसाद वितरण किया। इस अवसर पर ममता राका, ललिता बाफना, शशि मेहता, लीना पटेल, मीना बोकाडिया ,ज्योति साहु भी ने हाथी घोड़ा पाल की जय कन्हैयालाल के जयकारें लगायें।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!