केन्द्रीय कारागृह के बंदी कर रहे है विविध सृजन

भीषण गर्मी में बनाए 500 मजबूत डेजर्ट कूलर
उदयपुर, 5 जून। केन्द्रीय कारागृह उदयपुर के बंदी भीषण गर्मी से निजात दिलाने में महत्वपूर्ण कार्य कर रहे हैं। कारागृह के बंदियों के कुशल हाथों से कारागृह उद्योगशाला में हो रहा है मजबूत डेजर्ट कूलर का निर्माण। बंदियों ने अब तक 500 कूलर का निर्माण कर लिया है तथा यह निर्माण कार्य निरंतर जारी है।
केन्द्रीय कारागृह अधीक्षक राजपाल सिंह ने बताया कि कारागृह उद्योगशाला में कूलर निर्माण का कार्य लाभ पर आधारित नहीं है। सुधारात्मक गतिविधियों के अन्तर्गत कारागृह का उद्देश्य बंदियों में सुधार, बंदियों को श्रम उपलब्ध कराना एवं जीविकोपार्जन का प्रशिक्षण देकर आत्मनिर्भर बनाना है ताकि बंदी जेल से रिहा होने के बाद अपने परिवार का भरण-पोषण कर सकें। कारागृह राजस्थान पुलिस विभाग के लिए 596 कूलर्स का निर्माण कर रहा है, जो लगभग पूर्ण होने वाला है। कारागृह से कोई भी विभाग या अन्य कोई भी व्यक्ति कूलर प्राप्त कर सकता है। कारागृह के कूलर अच्छी गुणवत्ता में मजबूत चद्दर (22 गेज) से बनाए जाते है। कूलर की टंकी की क्षमता 90 लीटर पानी की है, जो बाहर आम तौर पर नहीं मिलती है। मजबूती के कारण कारागृह के कूलर की इस समय अच्छी मांग बनी हुई है। बंदियों को सिलाई, दरी बुनाई, कम्प्यूटर, म्यूजिक का प्रशिक्षण भी दिया जाता है। बंदियों को तनाव से दूर रखने हेतु योग, ध्यान, प्राणायाम भी करवाया जाता है। नये बंदियों हेतु प्रतिमाह योग, ध्यान, प्राणायाम का शिविर आर्ट ऑफ लिविंग के अंतर्गत दिया जाता है। कारागृह में बंदी बैंड है, जो शादी समारोह में भी बुकिंग पर जाता है।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!