उदयपुर, 4 अप्रैल : जिले के झाड़ोल उपखंड के मोहम्मद फलासिया स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र से अज्ञात चोरों ने इंजेक्शन और वैक्सीन चोरी कर ली। प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र के चिकित्साधिकारी प्रभारी डॉ. अभिषेक देवतवाल ने झाड़ोल थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई कि 20 मार्च को डॉक्टर रूम का सामान बिखरा हुआ मिला। फ्रिज में रखे इंजेक्शन व वैक्सीन गायब थे। कुछ सामान अस्पताल परिसर के बाहर और पीछे खुले स्थान पर पड़ा मिला, जबकि रूम में मौजूद दस्तावेज व अन्य सामग्री अस्त-व्यस्त हालत में थे। चिकित्सालय में चोरी की इस वारदात के बाद चिकित्सा विभाग में हड़कंप मच गया है। पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
स्वास्थ्य विभाग द्वारा सुरक्षा व्यवस्था को लेकर भी पुनः समीक्षा की जा रही है।
उदयपुर में नियम विरुद्ध बिक रहे 16 ई-स्कूटर जब्त, शो रूम मालिक पर कार्रवाई
उदयपुर, 4 अप्रैल : परिवहन विभाग उदयपुर ने शुक्रवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए गोवर्धन विलास क्षेत्र में स्थित ओला ई-स्कूटर के शोरूम पर छापा मारा और नियम विरुद्ध बेचे जा रहे 16 ई-स्कूटर जब्त किए।
प्रादेशिक परिवहन अधिकारी ज्ञानदेव विश्वकर्मा ने बताया कि जिला परिवहन अधिकारी नितिन बोहरा के नेतृत्व में की गई जांच में पाया गया कि शोरूम संचालक बिना विभागीय ट्रेड सर्टिफिकेट के व्यवसाय कर रहा था।
शोरूम मालिक के विरुद्ध विभागीय कार्रवाई करते हुए जुर्माना लगाया गया एवं अभियोग दर्ज किया गया है। जांच में शोरूम पर आवश्यक दस्तावेज व ट्रेड सर्टिफिकेट अनुपस्थित पाए गए।
विश्वकर्मा ने बताया कि बिना वैध ट्रेड सर्टिफिकेट वाहन बेचना अवैध है। विभाग ने ऐसी गतिविधियों पर अंकुश लगाने के लिए विशेष जांच टीम गठित की है, जो आने वाले दिनों में सघन निरीक्षण कर दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करेगी।