कलेक्टर जसमीत सिंह संधू का नवाचार “पहल योजना” की तैयारिया पूर्ण
जिला कलेक्टर के नवाचार से पात्र परिवार जुड़ेंगे सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं से
अब भारत सरकार एवं राज्य सरकार की योजनाओं से वंचित आमजन मौके पर पंजीकरण कर के ले सकेंगे योजनाओं का लाभ
सलूंबर 24 जुलाई।जिला कलक्टर जसमीत सिंह संधू ने कहा कि हर पात्र व्यक्ति को सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं से लाभान्वित कर उसके जीवन स्तर को बेहतर बनाने के लिए केन्द्र सरकार और राज्य सरकार की योजनाओं से जोड़ने के लिए पहल योजना के मुख्य कैंप की शुरुआत आज से होगी। इस कार्यक्रम के तहत विभिन्न विभागों से जुड़ी महत्वपूर्ण योजनाओं का लाभ जन-जन तक पहुंचाया जाना है। जिले में हर पात्र व्यक्ति को इन योजनाओं का लाभ मिले। इसके दृष्टिगत पहल योजना को सफल बनाने के लिए सभी विभागीय अधिकारी पूरी प्रतबिद्धता के साथ कार्य करे।
बुधवार को जिला कलेक्टर कक्ष में पहल योजना शिविर की तैयारियों को लेकर आयोजित समीक्षा बैठक को सम्बोधित करते हुये जिला कलक्टर ने यह बात कही। उन्होने सभी जिला स्तरीय अधिकारियों को निर्देश दिये जिले की विभिन्न ग्राम पंचायतों में आयोजित पहल योजना कैम्प में अपने अपने विभाग से संबंधित योजनाओं में पात्र व्यक्तियों को लाभान्वित करवाने के लिये पुख्ता व्यवस्था करवाने के लिये संबंधित ब्लॉक स्तरीय अधिकारी को पाबन्द करे वही प्रारम्भ के दिनों में स्वंय अधिकारी कैंप में जाकर व्यवस्थाओं का जायजा ले। उन्होने उपखण्ड अधिकारियों, विकास अधिकारियों, तहसीलदारों सहित जिला स्तरीय अधिकारियों को निर्देश दिये कि पहल योजना कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिये अधिकारी सक्रिय रहकर कार्य करे। ग्राम पंचायतवार नियुक्त अधिकारी अपने दायित्वों का पालन करते हुये सरकार द्वारा संचालित योजनानाओं में पात्र व्यक्तियो को लाभान्वित करवाने और सभी कार्यक्रम समय पर करवाने के निर्देश दिये।
उन्होंने कहा कि यह एक ऎसा प्रयास है जिसके माध्यम से जिले की सभी ग्राम पंचायतों तक शिविर आयोजित कर केन्द्र सरकार और राज्य सरकार की ओर से संचालित प्रमुख योजनाओं का लाभ पहुंचाना सुनिश्चित किया जाएगा। संबंधित विभागीय अधिकारी पूर्ण समन्वय एवं योजनाबद्ध तरीके से काम करते हुए इस कार्यक्रम को सफल बनाएं। उन्होने कहा कि कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए हर पात्र लाभार्थी की मैपिंग कर सूची बनाई जाए। हर पात्र लाभार्थी को योजनाओं से जोड़ा जाए। साथ ही व्यापक प्रचार-प्रसार गतिविधियों के माध्यम से आमजन को आधार कार्ड,जनआधार,बिजली कनेक्शन,बैंक खाता,पीएम जीवन सुरक्षा बीमा योजना,पीएम जीवन ज्योति बीमा योजना,अटल पेंशन योजना,कैटल शेड योजना,कृषक परिवार,म्युटेशन,उज्ज्वला योजना,विश्वकर्मा योजना के पात्र,श्रम योगी मानधन योजना,ई श्रम पंजिकरण,विशेष योग्यजन,रोडवेज पास, जन्म प्रमाण पत्र, मृत्यु प्रमाण पत्र,पेंशन, पालनहार,कन्यादान,विवाह पंजियन इत्यादि जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ पहुंचाने पर केंद्रित रहेगी।
*सलूंबर जिले में कलेक्टर ने स्वयं करवाया पात्र लोगो का सर्वे*
जिला कलेक्टर जसमीत सिंह संधू के निर्देशन में ग्राम विकास अधिकारी, पटवारीयो की सहायता से जिले में वंचित पात्र परिवारों का सर्वे कराया गया इस सर्वे उपरांत पात्र पाए गए परिवारों को सरकार की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं से जोड़ कर लाभान्वित किया जायेगा जिससे जिले में कोई भी पात्र परिवार सरकार की योजनाओं से अब वंचित नहीं रहेगा जिला कलेक्टर का यह एक महत्वपूर्ण नवाचार है इस नवाचार से जिले में क्रांतिकारी दूरगामी बदलाव आएगा जिले का प्रत्येक परिवार सरकार की योजनाओं से आसानी से जुड़ जायेगा और भविष्य में किसी भी योजनाओं से आसानी से जुड़ पाएंगे और कभी भी परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा।
पहल योजना
पहल योजना के नाम का आशय है प से पहुंचे, ह से हर तक, ल से लाभ से है इसलिए पहल योजना का मुख्य उद्देश्य *हर तक पहुंचे योजना का लाभ है*।
जिला कलेक्टर जसमीत सिंह संधू ने बताया कि मेरा लक्ष है कि सरकार की प्रत्येक फ्लैगशिप योजनाओं को लेकर पूरी जिम्मेदारी से समाज के अंतिम पायदान के व्यक्ति तक योजनाओं को पहुंचाना है और उन्होंने कहा कि उनकी कोशिश होगी कि सरकारी योजनाओं का लाभ हर पात्र व्यक्ति को अधिक से अधिक मिले। इस पर शत प्रतिशत रूप से काम किया जा रहा है और सलूंबर जिले में विकास के जितने काम चल रहे हैं। उनको तेज गति प्रदान की जाएगी। सलूंबर जिले को प्रगति के पथ पर ले जाने के हर संभव प्रयास किए जा रहे है।
प्री कैंप में ऐतिहासिक उपलब्धि अर्जित करते हुऐ पचास हजार से अधिक लाभार्थियों को जोड़ा गया
जिला कलेक्टर जसमीत सिंह संधू के निर्देशन में जिले की प्रत्येक ग्राम पंचायत स्तर पर पहल योजना कैंप के प्री कैंप लगाए गए जिसे जिला कलेक्टर जसमीत सिंह संधू ने प्रतिदिन प्री कैंप का फीडबैक लेकर दिए आवश्यक दिशा निर्देश।
जिला कलैक्टर के निर्देशन में जिले में प्री कैंप 5 जुलाई से नियमित आयोजित किए गए और पहल योजना कैंप का प्रत्येक ग्राम पंचायत में प्री कैंप का आयोजन किया गया इस प्री कैंप के माध्यम से वार्ड पंच, सरपंच, पंचायत समिति सदस्य, जिला परिषद सदस्य को अपनी–अपनी ग्राम पंचायत और वार्डो के पात्र लाभार्थियो को अधिक से अधिक इन कैम्प में लाभान्वित करने के लिए प्रेरित किया गया और साथ ही उपस्थित आमजन को हाथो हाथ लाभान्वित भी किया गया जिससे जिले में ऐतिहासिक उपलब्धि अर्जित करते हुऐ लगभग पचास हजार से भी अधिक पात्र लाभार्थीयो को जोड़ा गया।
सलूंबर जिले में शत प्रतिशत सरकार की योजनाएं पहुंचेगी घर घर तक
जिला कलेक्टर जसमीत सिंह संधू के अथक प्रयासों से जिले में पहल योजना के द्वारा ग्राम विकास अधिकारी, पटवारीयो की सहायता से जिले में वंचित पात्र परिवारों का सर्वे कराया गया इस सर्वे उपरांत पात्र पाए गए परिवारों को सरकार की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं से जोड़ कर के प्री कैंप से लाभान्वित किया गया जिससे जिले में कोई भी पात्र परिवार सरकार की योजनाओं से अब कभी भी वंचित नहीं रहेगा जिला कलेक्टर का यह एक महत्वपूर्ण नवाचार है इस नवाचार से जिले में क्रांतिकारी दूरगामी बदलाव आएगा जिससे जिले का प्रत्येक परिवार सरकार की योजनाओं से आसानी से जुड़ जायेगा और भविष्य में किसी भी योजनाओं से आसानी से जुड़ पाएंगे और कभी भी किसी भी परिवार को परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा और सलूंबर जिले में सरकार की योजनाएं हर घर तक शत प्रतिशत पहुंचेगी और प्रत्येक परिवार सरकार की योजनाओं से जुड़ जायेगा।
जिले में 25 जुलाई 2024 से ग्राम पंचायतों में मुख्य कैम्प इस प्रकार से आयोजित किये जायेंगे
पंचायत समिति सराडा
ग्राम पंचायत केजड़ में 25 जुलाई, सराडा में 26 जुलाई, सेपुर में 29 जुलाई, कातनवाडा 30 जुलाई, ढेलाई 31 जुलाई, खरबर अ 1 अगस्त, बाना कला 1 अगस्त, डेलवास 5 अगस्त, निंबोदा 6 अगस्त,खरबर बी 7 अगस्त, थाणा 8 अगस्त, नठारा 12 अगस्त, डिंगरी 13 अगस्त, उदपुरिया जागीर 14 अगस्त, परसाद 16 अगस्त, पाल सराडा 20 अगस्त, सगतडा 21 अगस्त, खोड़ी महुडी 22 अगस्त,बलुआ 23 अगस्त, सर्सिया 27 अगस्त, कलात 28 अगस्त, नाल हल्कार 29 अगस्त, चावंड 30 अगस्त तक सराडा पंचायत समिति के विभिन्न ग्राम पंचायतों के भारत निर्माण राजीव गांधी केंद्रो पर एक दिवसीय कैंप का आयोजन किया जाएगा।
पंचायत समिति लसाड़िया
ग्राम पंचायत बेडावल में 25 जुलाई, आंजनी 26 जुलाई, बेडास 29 जुलाई, देवलिया 30 जुलाई,ओवरा 31 जुलाई, सती की चोरी 1 अगस्त, धावड़ी 2 अगस्त, बलिचा 5 अगस्त, भरेव 6 अगस्त,अग्गड 7 अगस्त, चंदाजी का गुड़ा 8 अगस्त, मानपुरियो का गुड़ा 12 अगस्त, लकुकालेवा 13 अगस्त, आरनिया 14 अगस्त,कुण 16 अगस्त, खजुरी 20 अगस्त, ढिकिया 21 अगस्त, घाटा उर्फ सिंघावतो का खेड़ा 22 अगस्त, कालीभीत 23 अगस्त, ढाईखेड़ा 27 अगस्त, धोलिया 28 अगस्त, लसाड़िया 29 अगस्त, शोभजी का गुड़ा 30 अगस्त, टेकण 2 सितंबर, धामनिया 3 सितंबर, टटाकिया 4 सितंबर तक एक दिवसीय कैंप का आयोजन किया जाएगा।
पंचायत समिति सेमारी
ग्राम पंचायत कानपुर में 25 जुलाई, उदात फला 26 जुलाई, घोड़ासर 29 जुलाई, राठौडा 30 जुलाई,टोकर 31 जुलाई,ईटाली 1 अगस्त,भोराई 2 अगस्त,मल्लाडा 5 अगस्त,शक्तावतो का गुड़ा 6 अगस्त,बडावली 7 अगस्त,सदकड़ी 8 अगस्त,चंदोड़ा 12 अगस्त,सु. खेड़ा 13 अगस्त,धनकावाडा 14 अगस्त,कुंडा 16 अगस्त,जांबुडा 20 अगस्त,कालीघाटी 21 अगस्त,उपलाफला सदकड़ी 22 अगस्त तक विभिन्न ग्राम पंचायतों में एक दिवसीय कैंप का आयोजन किया जाएगा।
पंचायत समिति सलूम्बर
ग्राम पंचायत माकड सीमा में 25 जुलाई, घाटी 26 जुलाई, खरका 27 जुलाई, चिबोड़ा 29 जुलाई, करावली 30 जुलाई, नोली 31 जुलाई, धारोद 1 अगस्त, डगार 2 अगस्त, अदकालिया 3 अगस्त, जवारडा 5 अगस्त, डाल 6 अगस्त, कडुणी 7 अगस्त, प्रतापपुरा 8 अगस्त, ईडाणा 10 अगस्त, बस्सी झुंझावत 12 अगस्त,गिंगला 13 अगस्त, डांगीवाड़ा 14 अगस्त, ओरवाड़िया 16 अगस्त, ईसरवास 17 अगस्त, टोडा 20 अगस्त, गावड़ा पाल 21 अगस्त, सेरिया 22 अगस्त, थड़ा 23 अगस्त, बामनिया 24 अगस्त, बरोडा 27 अगस्त, सराडी 28 अगस्त, बस्सी सामचौत 29 अगस्त, मैथुडी 30 अगस्त, कांट 31 अगस्त, ईटाली खेड़ा 2 सितंबर, लांबी डूंगरी 3 सितंबर, खेराड 4 सितंबर, गुदेल 5 सितंबर, उथरदा 6 सितंबर तक विभिन्न ग्राम पंचायतों में एक दिवसीय कैंप का आयोजन किया जाएगा।
पंचायत समिति झल्लारा
ग्राम पंचायत समोडा 25 जुलाई, शेषपुर 26 जुलाई, देवगांव 27 जुलाई, धौलागिर खेड़ा 29 जुलाई, जोधपुर खुर्द 30 जुलाई, पायरा 31 जुलाई, देवला फला 1 अगस्त, मोरीला 2 अगस्त, अमलवा 3 अगस्त, बुडेल 5 अगस्त, झल्लारा 6 अगस्त, मातासुला 7 अगस्त, कल्याणा कला 8 अगस्त, अम्लोदा 10 अगस्त, जेताणा 12 अगस्त, मानपुर 13 अगस्त, मांडली 14 अगस्त, हडमतिया कला 16 अगस्त, झरमाल 17 अगस्त, घटेड 20 अगस्त, वीरवा कला 21 अगस्त, भबराणा 22 अगस्त, बनोड़ा 23 अगस्त, कराकला 24 अगस्त, सरवणी 27 अगस्त, खोलडी 28 अगस्त, साजनोत 29 अगस्त, निंबोदा 30 अगस्त, मालपुर 31 अगस्त तक विभिन्न ग्राम पंचायत में एक दिवसीय कैंप का आयोजन किया जाएगा।
पंचायत समिति जयसमंद
ग्राम पंचायत गामड़ी 25 जुलाई, बड़गांव 26 जुलाई, धावड़िया 29 जुलाई, अमरपुरा 31 जुलाई, पहाड़ी 1 अगस्त, नईझर 2 अगस्त, सेमाल 5 अगस्त, वीरपुरा 7 अगस्त, सल्लाडा 12 अगस्त, केवड़ा कला 13 अगस्त, पिलादर 14 अगस्त, सिंगटवाड़ा 16 अगस्त,अदवास 21 अगस्त, झाड़ोल 22 अगस्त, ओडा 23 अगस्त,बगुरवा 27 अगस्त,पाडला 28 अगस्त, श्यामपुर 29 अगस्त,पलोदडा 30 अगस्त,गातोड 2 सितंबर, जावद 3 सितंबर,नेवा तलाई 4 सितंबर,देवपुरा 6 सितंबर, भलाडिया 9 सितंबर तक ग्राम पंचायतो में एक दिवसीय कैंप का आयोजन किया जाएगा।
जिला कलेक्टर ने संबंधित कैम्प प्रभारी को निर्देशित किया है कि कैम्प स्थल पर सभी की भागीदारी सुनिश्चित की जाए तथा सभी तैयारियां समय पर सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
आज कैंप यहां पर आयोजित होंगे
पंचायत समिति सराडा की ग्राम पंचायत केजड़ में और पंचायत समिति लसाड़िया की ग्राम पंचायत बेडावल में तथा पंचायत समिति सेमारी की ग्राम पंचायत कानपुर में और पंचायत समिति सलूम्बर की ग्राम पंचायत माकड सीमा में एवं पंचायत समिति झल्लारा की ग्राम पंचायत समोडा में तथा पंचायत समिति जयसमंद की ग्राम पंचायत गामड़ी में आज प्रातः 10 बजे से 5 बजे तक पहल योजना कैंप का आयोजन होगा जिसमें लाभार्थियो को योजनाओ से जोड़ा जाएगा।