दक्षिणी प्रादेशिक माहेश्वरी युवा संगठन के तत्वावधान में उदयपुर नगर माहेश्वरी युवा संगठन का आरसी फायनेंशियल्स मकर संक्रांति महोत्सव-2025 भव्य रूप से सम्पन्न
उदयपुर, 14 जनवरी। “समाजसेवा और समाजहित के कार्यों के लिए केवल पहल की आवश्यकता होती है। इसके बाद राह स्वतः बनती चली जाती है।”
यह प्रेरणादायक विचार समाजसेवी गोपाल काबरा ने उदयपुर नगर माहेश्वरी युवा संगठन के तत्वावधान में आयोजित आरसी फायनेंशियल्स मकर संक्रांति महोत्सव 2025 के भव्य पारितोषिक और सम्मान समारोह में व्यक्त किए। गोपाल जी काबरा ने माहेश्वरी पावर कार्ड (MPC) की विशेषता बताते हुए कहा, “समाज में पैसे की कोई कमी नहीं है। आवश्यकता केवल इच्छाशक्ति और समाजहित में कदम बढ़ाने वालों की है।” उन्होंने एमपीसी जैसी योजनाओं को समाज की एकता और सहयोग का अद्वितीय उदाहरण बताया।
संगठन के अध्यक्ष मयंक मूंदड़ा ने बताया कि 11 जनवरी को लव स्टेडियम और 12 जनवरी को राजस्थान एग्रीकल्चर कॉलेज (RCA) ग्राउंड पर आयोजित इस दो दिवसीय महोत्सव में बच्चों से लेकर बड़ों तक के लिए अनेक खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। इस आयोजन में 425-430 खिलाड़ियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।
मुख्य अतिथि और प्रेरणा स्रोत : देर शाम आयोजित मुख्य समारोह में दक्षिण राजस्थान प्रादेशिक माहेश्वरी युवा संगठन के अध्यक्ष श्री राघव कोठारी ने युवाओं से समाजसेवा और समाजहित के कार्यों में अग्रणी भूमिका निभाने का आह्वान किया। उन्होंने कहा, “खेल केवल मनोरंजन नहीं, बल्कि समाज में एकजुटता, सहयोग और भाईचारे की भावना को मजबूत करने का माध्यम हैं।”
सम्मान समारोह : संगठन के उपाध्यक्ष दर्शन असावा और मयंक दिलीप मूंदड़ा ने बताया कि इस समारोह में समाज की छह महान विभूतियों को माहेश्वरी पावर आइकन्स अवार्ड से सम्मानित किया गया।
पुरस्कृत विभूतियां:
1. रामचंद्र जी भट्टड़
2. पृथ्वीराज जी मालीवाल
3. जानकीलाल जी मूंदड़ा
4. खूबीलाल जी तापड़िया
5. नारायणलाल जी असावा
6. डॉ. बी.एल. बाहेती
महामंत्री अर्चित पलोड और कोषाध्यक्ष सुदर्शन लढा ने बताया कि बच्चों को प्रोत्साहित करने के लिए मैडल प्रदान किए गए। इसके साथ ही लकी ड्रॉ के माध्यम से 15 विजेताओं को नकद पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।
खेल प्रतियोगिताओं के परिणाम
महिला सितोलिया:
विजेता: टीम अमाया
मेंटर: नेहा मूंदड़ा
खिलाड़ी: स्वाति लढ्ढा, शिप्रा मूंदड़ा, रीना लढ्ढा, जया कोठारी, नेहा माहेश्वरी, स्वाति आगाल, वृतिका देवपुरा, पिंकी काबरा
उपविजेता: टीम सेवन स्टोन्स
मेंटर: वर्षा लवाटी
खिलाड़ी: सुनीता राठी, कविता जागेटिया, किंजल चेचानी, पुनीता मंडोवरा, रिंकू अजमेरा, अल्का चेचानी, अश्विनी चेचानी
एथलेटिक्स:
1. सब जूनियर 50 मीटर दौड़ (बालक): चिन्मय, शिवाय लढ्ढा
2. जूनियर गर्ल्स 100 मीटर दौड़: हितांशी असावा, दिविजा माहेश्वरी
3. सीनियर गर्ल्स 100 मीटर दौड़: दिविशा मूंदड़ा, चेष्टा माहेश्वरी
4. महिलाओं की चम्मच दौड़: शिप्रा मूंदड़ा, रीना लढ्ढा
टीम खेलों के परिणाम
क्रिकेट:
विजेता: टीम डेंटल पार्क
कप्तान: डॉ. आनंद पोरवाल
खिलाड़ी: वैभव न्याती, श्वेत समदानी, आशीष बाहेती, शुभम भूतड़ा, नितिन राठी, वत्सल माहेश्वरी, दिव्यांशु मालीवाल, हिमांशु न्याती, लक्ष्य काबरा, अंकित काबरा, अंतीश पांडवाल, अभि माहेश्वरी
उपविजेता: टीम माहेश्वरी राइजिंग स्टार
कप्तान: अंशुल राठी
खिलाड़ी: अनुराग भूतड़ा, नमन मुंद्रा, जय बाहेती, मयंक मंत्री, गौरव काबरा, आयुष जैथलिया, सुंदरम अटानसिया, रुद्राक्ष माहेश्वरी, लक्ष्य भदादा, अभिषेक माहेश्वरी, दक्ष देवपुरा, पीयूष देवपुरा
वॉलीबॉल:
विजेता: टीम काबरा रॉयल्स
मेंटर: रमेश जी काबरा
खिलाड़ी: वेदिक न्याती, अंशुल जागेटिया, चाहत असावा, दीपक झावर, भरत बाहेती, विनोद चचेचानी, मूलीधर नागौरी, कमलेश देवपुरा, हिमांक माहेश्वरी
उपविजेता: टीम बीआरबी
मेंटर: मनीष बाहेती
खिलाड़ी: विनय देवपुरा, प्रीतम असावा, दर्शन असावा, महेश मंत्री, रमेश जी बाहेड़िया, भूपेश धुप्पर, तरुण असावा, अश्विन बाहेड़िया, मोहित माहेश्वरी
यह आयोजन समाज और खेल भावना के संगम का प्रतीक बना।