उदयपुर। श्री नाकोड़ा पूर्णिमा मण्डल की ओर से न्यू नवरत्न कॉम्पलेक्स स्थित जीरावाला पार्श्वनाथ मन्दिर प्रांगण में समर्पित रत्न विजय म.सा.प्रन्यास प्रवर निरागरत्न विजय म.सा. एवं साध्वी कीर्ति रेखाश्रीजी म.सा. आदि ठाणा की निश्रा में आयोजित किये जा रहे सात दिवसीय महोत्सव मे षष्ठम दिवस अठम तप आराधना में पार्श्व नाथ भगवान के जन्म और दीक्षा कल्याणक निमित्त युवाओं के लिए विशेष प्रवचन हुआ। जिसमें महाराज ने जिनशासन की महत्ता के साथ-साथ पार्श्व नाथ भगवान के कल्याणक भूमि और दीक्षा के बारंे मंे बताया।
उदित शाह ने बताया कि उदयपुर मे ऐसा आयोजन पहली बार हो रहा है।.इस अवसर पर आयोजित भक्ति संध्या में नाथद्वारा के वैभव भाई सोनी ने प्रभु भक्ति करवाई। प्रभु के अखंड दीपक जाप से शुरू हुई श्री नाकोड़़ा पार्श्व प्रभु कि आराधना में 325 तपस्वी और 30 छोटे बच्चे 3 दिन निराहार उपवास अखंड जाप के साथ आज पारना करेंगे। पन्यास प्रवर समर्पित रत्न विजय एवं निराग रत्न विजय साध्वी कीर्ति रेखा श्रीजी कि निश्रा मे कल सुबह 8.30 बजे पारना महोत्सव होगा।