बासवाड़ा,14फरवरी/ राजस्थान नगरीय आधारभूत विकास परियोजना(आरयूआईडीपी) चतुर्थ चरण के अन्तर्गत बासवाड़ा शहर मे आमजन की सुविधा हेतु आधारभूत विकास के कार्य करवाये जा रहे हैं।आरयूआईडीपी की सामुदायिक जागरूकता व जन सहभागिता कार्यक्रम के तहत श्रमिक सुरक्षा व जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन आज दिनांक 14 फरवरी 2023 को अधीक्षण अभियन्ता श्री हंस राम मीणाके मार्ग निर्देषन मे रतलाम रोड अंकुर स्कूल के पास कार्यस्थल पर किया गया।
आरयूआईडीपी कैप इकाई के सामाजिक विकास विषेषज्ञ सुजीत शरण नेसुरक्षा साधनो की आवष्यकता व इसके महत्व पर प्रकाष डाला व अनुरोध करते हुए कहा कि परियोजना द्वारा सुरक्षा साधन उपलब्ध करवाये जा रहे हैं इनका प्रयोग कार्य के दौरान अवष्य करें। उन्होने सरकार के द्वारा चलाई जा रही लाभकारी योजनाओ की जानकारी देते हुए कहा कि सरकार द्वारा श्रमिक हितो को ध्यान में रखते अनेक जन कल्याणकारी योजना धरातल पर है जिसका पता प्रत्येक श्रमिक साथी को होना आवष्यक हैं क्योंकि श्रमिक साथी राष्ट्रहित के विकास कार्यो में महत्वपूर्ण योगदान देते हैं। इस लिए सभी श्रमिक साथी पास के ई मित्र पर जाकर अपना पंजियन करवा ले और सरकारी योजनाओ का लाभ उठाये।
संवेदक फर्मं के सुरक्षा अधिकारी फैजल खांन ने सुरक्षा साधन के उपयोग, इसके महत्व तथा कार्य स्थल पर बरती जाने वाली।