उदयपुर, 14 नवंबर/राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जयपुर के तत्वावधान में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष के निर्देशानुसार राष्ट्रीय बाल दिवस पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय एकलिंगगढ़ छावनी में मनाया गया।
प्राधिकरण सचिव व एडीजे कुलदीप शर्मा ने स्कूली बच्चों को उनके अधिकारों से अवगत कराया गया। बच्चों को गुड टच बेड टच, बाल विवाह रोको अभियान, संविधान के अनुच्छेद 39क के तहत निःशुल्क विधिक सहायता, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण उदयपुर द्वारा चलाए जा रहे अभियान, नालसा हेल्पलाइन 15100, पॉक्सो कानून, साइबर कानून, यातायात नियम आदि के बारे जागरुक किया गया । सुश्री प्रेरणा अवचार एवं श्री जितेंद्र सेन असिस्टेंट लीगल एड डिफेंस काउंसिल द्वारा भी स्कूली बालक-बालिकाओं को जागरुक किया गया। इस अवसर पर केंद्रीय विद्यालय के प्रिंसिपल अरुण कुमार व अन्य स्टाफ सदस्यों ने भागीदारी निभाई।