मुख्यमंत्री का उदयपुर दौरा
उदयपुर, 23 मई। मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत ने कहा कि राज्य सरकार प्रदेश के चहुंमुखी विकास के लिए प्रतिबद्ध है और बिजली, पानी, शिक्षा स्वास्थ्य, सामाजिक सुरक्षा आदि के लिए सरकार निरंतर कार्य कर रही है। प्रदेश के प्रत्येक व्यक्ति को सरकार की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ पहुंचाने तथा हर वर्ग को महंगाई से राहत देने के लिए प्रदेश में महंगाई राहत कैम्पों का आयोजन किया जा रहा है।
श्री गहलोत मंगलवार को उदयपुर के खेरवाड़ा में नयागांव पंचायत समिति के सकलाल गांव में आयोजित महंगाई राहत कैम्प के अवलोकन के दौरान उपस्थित ग्रामीणों को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि पंक्ति के अंतिम छोर पर बैठे व्यक्ति का ध्यान रखते हुए राज्य में योजनाओं का क्रियान्वयन किया जा रहा है। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में महिलाओं को दिए जा रहे स्मार्ट फोन महिला सशक्तिकरण की दिशा में किया जा रहा प्रयास है। उन्होंने यह भी कहा कि राज्य सरकार प्रदेशवासियों का हर क्षेत्र में ध्यान रख रही है।
श्री गहलोत ने कहा कि जनजाति क्षेत्र के निवासियों को शिक्षा से जोड़ने तथा अवसर उपलब्ध कराने के लिए जनजाति क्षेत्र बांसवाड़ा में विश्वविद्यालय खोला गया है तथा आवश्यकतानुसार विद्यालय एवं महाविद्यालय खोलकर इस वर्ग के सर्वांगीण विकास के लिए हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि जनजाति प्रतिभाओं को तराशने के लिए सरकार लगातार प्रयास कर रही है और विभिन्न सांस्कृतिक आयोजनों के माध्यम से जनजाति कला संस्कृति को प्रोत्साहन व कलाकारों को मंच मिल रहा है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि जनजाति क्षेत्र में भी कई प्रकार की प्रतिभाएं विद्यमान है जिन्हें उचित मंच प्रदान करने के लिए विभिन्न प्रकार के आयोजन किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि जनजाति अंचल को विशिष्ट पहचान दिलाने और जनजाति प्रतिभाओं को मंच प्रदान करने के लिए प्रतिवर्ष विश्व आदिवासी दिवस पर राज्य स्तरीय महोत्सव आयोजित किया जा रहा है।
इस मौके मुख्यमंत्री ने मौजूद लोगों से अपने बच्चों को शिक्षित करने का आह्वान किया और कहा कि यह जमाना विज्ञान व तकनीकी का जमाना है। जो परिवार शिक्षा पर ध्यान देगा वही आगे बढ़ेगा। उन्होंने कहा कि शिक्षा के बगैर परिवार का उद्धार नहीं हो सकता।
इस अवसर पर पूर्व शिक्षा राज्य मंत्री श्री गोविंद सिंह डोटासरा व समाजसेवी श्री दिनेश खोडनिया सहित अन्य स्थानीय जनप्रतिनिधि मौजूद रहे। इससे पूर्व खेरवाड़ा विधायक डॉ. दयाराम परमार ने मुख्यमंत्री का स्वागत किया।
महंगाई राहत कैंप का किया निरीक्षण :
आरंभ में मुख्यमंत्री ने सकलाल में आयोजित महंगाई राहत कैंप का निरीक्षण किया और यहां लगी विभिन्न विभागीय स्टॉल्स पर लाभार्थियों को दी जा रही सेवाओं की जानकारी प्राप्त की तथा लाभार्थियों से संवाद किया। मुख्यमंत्री ने लाभार्थियों से संवाद दौरान कैंप में मिली राहत के बारे में जानकारी लेकर पुष्टि की। उन्होंने सरकार की ओर से संचालित इस महत्वपूर्ण कार्यक्रम का पूरा लाभ उठाने का आह्वान किया।