लघु उद्योग भारती उदयपुर का उद्योग दर्शन

उदयपुर दिनांक 27 फरवरी, विगत माह में दिनांक 9 से 13 आयोजित इंडिया इंडस्ट्रियल फेयर 2025 के सफल आयोजन के बाद, बुधवार 26 फरवरी 2025 को फिकुसा एंटरप्राइजेज में उद्योग दर्शन का आयोजन किया गया जिसमें लघु उद्यमियों ने बड़े उत्साह के साथ भाग लिया।

लघु उद्योग भारती उदयपुर अध्यक्ष मनोज जोशी ने बताया कि इस आयोजन में 45 उद्यमियों की सहभागिता रही। कार्यक्रम का आयोजन फ़िकूसा इंटरप्राइज़ेज़ के श्री पवन जी कोठारी की इकाई पर हुआ, जहां उन्होंने अपने प्रतिष्ठान और उत्पादों का व्यापक परिचय दिया। उन्होंने बताया कि उनकी इकाई में रिफर्बिश्ड बिज़नेस क्लास ब्रांडेड डेस्कटॉप, लैपटॉप, वर्कस्टेशन और सर्वर तैयार किए जाते हैं।

लघु उद्योग भारती उदयपुर के सह सचिव तरुण दवे ने उद्यमियों का स्वागत करते हुए कहा कि यह आयोजन उद्यमियों में आपसी संवाद, सहयोग और व्यापारिक अवसरों को बढ़ाने का सशक्त मंच है। उद्योग दर्शन में सदस्यों की लगातार बढ़ती भागीदारी यह दर्शाती है कि यह कार्यक्रम उद्यमियों के लिए प्रभावी और उपयोगी है।
उद्योग दर्शन पश्चात राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के पंच परिवर्तन में से एक परिवार/कुटुंब प्रबोधन पर बौद्धिक रखा गया, साथ ही ब्यावर एवं विजयनगर में हिंदू बच्चियों के साथ हुए अनैतिक घटनाक्रम पर चर्चा के साथ अपने आस पास में हो रहे घटनाक्रम पर ध्यान देने की बात की गई।
इस अवसर पर उदयपुर उपाध्यक्ष राजेंद्र सुराणा, कलड़वास अध्यक्ष अभिमन्यु सिंह, अभिजीत शर्मा, मुकेश सिन्हा, उमाप्रताप सिंह, मुकेश गुरानी, कैलाश शर्मा, अवनीश व्यास के साथ कई उद्यमी उपस्थित थे।
सादर

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!