विज्ञान संकाय – विद्यार्थियों को कराया औद्योगिक भ्रमण

उदयपुर 07 जून / राजस्थान विद्यापीठ विश्वविद्यालय के विज्ञान संकाय के एम.एस.सी. विद्यार्थियों को बुधवार को डबोक स्थित उदयपुर सीमेंट वकर््स लिमिटेड कम्पनी के औद्योगिक भ्रमण के दल को रवाना करते हुए कुलपति प्रो. एस.एस. सारंगदेवोत ने कहा कि इंडस्ट्रियल विजिट विद्यार्थियों के क्रियात्मक पक्ष को मजबूती करने के साथ साथ उनमें आत्म विश्वास भी बढ़ता हैं। इंडस्ट्री के मनीष कुमार समदानी ने विद्यार्थियों को प्लांट प्रोसेज, गुणवत्ता नियंत्रण की जानकारी दी और इस कार्य में किन किन कठिनाईयों का सामना करना पडता है के बारे में भी बताया। कंपनी के एचआर हेड आशीष शर्मा ने विद्यार्थियों को रिक्रूटमेंट और ग्रीवेंस जैसे पहलुओं से अवगत कराया।
इस दौरान निदेशक डॉ सपना श्रीमाली , विभागाध्यक्ष डॉ मंगलश्री दुलावत , डॉ दीप्ति सोनी, सिद्धिमा शर्मा, दिव्यांशु कुमावत मौजूद रहे।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!