एशियन लीजेंड्स लीग – पांचवां दिन
राजस्थान, 14 मार्च। होली के रंग और क्रिकेट के रोमांच का अद्भुत संगम देखने को मिला मदन पालीवाल मिराज स्पोर्ट्स सेंटर में, जहां ईएमसीएल स्पोर्ट्स मैनेजमेंट द्वारा आयोजित एशियन लीजेंड्स लीग के पांचवें दिन का मुकाबला खेला गया।
होली के विशेष अवसर पर दर्शकों के लिए मुफ्त प्रवेश की सुविधा दी गई, जिससे बड़ी संख्या में क्रिकेट प्रेमी स्टेडियम पहुंचे और रोमांचक मुकाबले का आनंद उठाया। इंडियन रॉयल और एशियन स्टार्स के बीच हुए इस मुकाबले में एशियन स्टार्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया।
पहले बल्लेबाजी करते हुए इंडियन रॉयल्स की ओर से जकाती ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 11 चौकों की मदद से 72 रन की पारी खेली। फैज फ़ैज़ल ने 29 रन, जबकि राहुल यादव ने 24 रन बनाए, जिससे टीम ने 4 विकेट के नुकसान पर 168 रन का मजबूत लक्ष्य खड़ा किया।
जवाब में एशियन स्टार्स की टीम ने कड़ा मुकाबला किया। मेहरान ख़ान और कश्यप प्रजापति ने क्रमशः 56 और 54 रन की अर्धशतकीय पारियां खेलीं। इसके अलावा 40 रनों का अहम योगदान भी देखने को मिला, लेकिन पूरी टीम 20 ओवर में 3 विकेट खोकर केवल 159 रन ही बना सकी, और इस तरह इंडियन रॉयल्स ने 9 रन से जीत दर्ज की।
आगामी मुकाबला – 15 मार्च
लीग में रोमांच बरकरार रहेगा, जब श्रीलंका लायंस और अफ़ग़ानिस्तान पठांस के बीच एक हाई-वोल्टेज मुकाबला खेला जाएगा।