भारत जल्दी ही बनेगा विश्वगुरु: महन्त प्रतापपुरी

उदयपुर। मेवाड़ क्षत्रिय महासभा एवं नगर निगम के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित प्रातः स्मरणीय महाराणा प्रताप की 484वीं जयंती पर भव्य शोभायात्रा निकाली गई। शोभायात्रा चेटक सर्कल से रवाना होकर हाथीपोल, मोती चोहटा , घंटाघर, बड़ा बाजार, अस्थल मंदिर, सूरजपोल, बापू बाजार, दिल्लीगेट होते हुए टाउन हाॅल पहुंची जहां सुखाड़िया रंगमंच पर भव्य कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पोकरण विधायक महन्त प्रताप पुरी महाराज थे, मंच पर शहर विधायक ताराचंद जैन, उपमहापौर पारस सिंघवी, मेवाड़ क्षत्रिय महासभा के केन्द्रीय अध्यक्ष बालूसिंह कानावत, प्रमोद सामर, प्रेम सिंह शक्तावत, जिला प्रमुख श्रीमती ममता पंवार, श्रीमती चन्द्रकला बोलिया, प्रताप राय चुघ, धीरेन्द्र सिंह सच्चान, महासभा अध्यक्ष चंद्रवीर सिंह करेलिया एवं अन्य गणमान्य अतिथि उपस्थित थे। कार्यक्रम का प्रारम्भ में अतिथियों द्वारा महाराणा प्रताप की मूर्तिे के समक्ष दीप प्रज्जवलन व पुष्पांजलि कर हुआ तत्पश्चात सभी अतिथियों का स्वागत व सम्मान किया गया। कार्यक्रम में मुख्य वक्ताओं में महन्त प्रतापपुरी महाराज, ताराचंद जैन, मेवाड़ क्षत्रिय महासभा केंद्रीय अध्यक्ष बालू सिंह कानावत, चंद्रवीर सिंह करेलिया, पारस सिंघवी, प्रेम सिह शक्तावत आदि ने प्रताप के जीवन पर प्रकाश डाला एवं अगले साल महाराणा प्रताप जयंती ओर भव्य तरीके से मनाने पर जोर दिया गया। पोकरण विधायक ने अपने उदबोधन में कहा कि महाराणा प्रताप किसी एक समाज के नही थे, वह सभी समाज को साथ लेकर चले, उन्होंने युवाओं से आह्वान किया कि आप में भी प्रताप जैसी ही राष्ट्र भक्ति जगानी होगी तभी भारत जल्द ही फिर से विश्व गुरू बन सकेगा और आपकी भागीदारी सबसे महत्वपूर्ण होगी। मुख्य अतिथि द्वारा प्रताप जयंती के अंतर्गत आयोजित सप्त दिवसीय कार्यक्रम के संयोजको एवं संगठनों का प्रताप की तस्वीर भेंट कर सम्मान किया गया। कार्यक्रम में मेवाड़ क्षत्रिय महासभा उपाध्यक्ष महेंद्र सिंह पाखंड, मंत्री देवेंद्र नाथ फलीचडा , संयुक्त मंत्री जितेंद्र सिंह हमीरगढ़, कोषाध्यक्ष राम सिंह खेड़ा, संगठन मंत्री पुरुष डॉ जितेंद्र सिंह मायदा, संगठन मंत्री महिला डॉक्टर अमी राठौड, सांस्कृतिक मंत्री डॉक्टर अनुश्री राठौड, युवा मंत्री ललित सिंह चरमर, कार्यालय मंत्री नरेंद्र सिंह खेड़ा, श्री झूलेलाल सेवा समिति, सिंधी सेंट्रल युवा सेवा समिति, साहू समाज, चैधरी कलाल समाज, मेढ क्षत्रिय स्वर्णकार समाज, खटीक समाज, सोनी समाज, मेवाड़ राजपूत महासभा, गुजराती समाज, तेली समाज, गुर्जर समाज, डांगी समाज, सालवी समाज, लोहार समाज, मेघवाल समाज, वाल्मीकि समाज, गुर्जर समाज,कुमावत समाज, माली समाज, तंबोली समाज, अग्रवाल समाज, गुर्जर गौड़ समाज, सुखवाल समाज सहित अन्य समाज एवं संगठनों के पदाधिकारी उपस्थित थे। मंच का संचालन राजेन्द्र सेन एवं सात  दिवसीय कार्यक्रम संयोजक कमलेन्द्र सिंह पंवार ने किया। अन्त में सांस्कृतिक समिति अध्यक्ष चंद्रकला बोलिया ने धन्यवाद ज्ञापित किया।
By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!