उदयपुर, 1 फरवरी : शहर की सुखेर थाना पुलिस और डीएसटी टीम ने भारत और इंग्लैंड के क्रिकेट मैच पर सट्टा लगाने वाले अन्तर्राज्यीय गिरोह के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए नवरत्न कॉम्पलेक्स स्थित एक फ्लैट में सट्टा लगाते सात आरोपियों को गिरफ्तार किया। पुलिस ने आरोपियों से 5 लैपटॉप, 30 मोबाइल फोन और सट्टे का हिसाब रखने वाली पर्चियां जब्त की हैं। बताया जा रहा है कि कुल 76 लाख रुपए से अधिक का सट्टा लगाया जा रहा था।
31 जनवरी को डीएसटी प्रभारी श्याम सिंह को सूचना मिली कि नवरत्न कॉम्पलेक्स में संदिग्ध लोग सट्टा लगा रहे हैं। सूचना पर पुलिस टीम ने मौके पर दबिश दी और सात सटोरियों को रंगे हाथ पकड़ा। ये सभी आरोपी मध्यप्रदेश के नीमच और निम्बाहेड़ा के निवासी हैं और उदयपुर में किराए पर फ्लैट लेकर सट्टेबाजी कर रहे थे। आरोपी मोबाइल फोन पर ग्राहकों को मैच के हार-जीत के बारे में जानकारी देकर सट्टा लगवा रहे थे और कम्प्यूटर पर सट्टे का हिसाब रख रहे थे। पकड़े गए आरोपियों में नीमच निवासी सौरभ पुत्र संतोष मित्तल, दीपक मित्तल पुत्र दुर्गा प्रसाद, रितेश पुत्र रमनलाल, लालचन्द पुत्र बालमुकन्द, प्रकाश पुत्र बंशीलाल, असरफ खान उर्फ भैया पुत्र मोहम्मद हुसैन और अजीम खान पुत्र अब्दुल अजीज निवासी निम्बाहेडा के नाम शामिल हैं। गिरफ्तार किए गए आरोपियों से पूछताछ में खुलासा हुआ कि ये सटोरिए नीमच और निम्बाहेड़ा के कुख्यात सट्टेबाज हैं और उन्होंने उदयपुर में किराए पर फ्लैट लेकर सट्टेबाजी शुरू की थी। मामले में अग्रिम अनुसंधान जारी है।