जिला निर्वाचन अधिकारी ने की अपील
सैयद हबीब
उदयपुर, 24 नवम्बर। विधानसभा आम चुनाव- 2023 को लेकर जिला निर्वाचन अधिकारी एवं जिला कलक्टर अरविन्द पोसवाल ने उदयपुर जिले के मतदाताओं से अधिक से अधिक संख्या में अपने मताधिकार का उपयोग करने की अपील की।
पोसवाल ने कहा कि आन-बान और शान की धरा मेवाड़ की ख्याति विश्वव्यापी है। यहां के हर रहवासी को अपने गौरवशाली इतिहास, ऐतिहासिक धरोहरों और प्राकृतिक सौगातों पर गर्व है। समय-समय पर यहां के लोगों ने उच्च मुकाम हासिल कर मेवाड़ का मान बढ़ाया है। एक बार फिर यह अवसर है कि लोकतंत्र के उत्सव में अधिक से अधिक सहभागिता निभाकर मेवाड़ की ख्याति को अक्षुण्य बनाया जाए। उन्होंने कहा कि पिछले विधानसभा चुनाव में उदयपुर जिले का मतदान प्रतिशत राज्य औसत से कम रहा था। इसमें भी उदयपुर शहर में जिले के अन्य 7 विधानसभा क्षेत्रों की तुलना में कम मतदान हुआ था। इस बार राज्य निर्वाचन विभाग ने उदयपुर जिले में 85 प्रतिशत मतदान का लक्ष्य रखा है। लक्ष्य की प्राप्ति के लिए जिला प्रशासन की पूरी टीम लंबे समय से जागरूकता कार्यक्रमों के माध्यम से जन-जन तक मतदान का संदेश पहुंचाने में जुटी हुई है। जिला कलक्टर ने बताया कि विधानसभा आम चुनाव को सफल बनाने के लिए हजारों कार्मिकों की टीम पिछले दो माह से अहर्निश जुटी हुई हैं। माइक्रो लेवल पर तैयारियां की गई हैं। अब मतदाताओं का फर्ज है कि वह 25 नवम्बर को घरों से निकल कर मतदान केंद्रों तक पहुंचे और अपना अमूल्य वोट देकर विश्व के सबसे बड़े लोकतंत्र की खूबसूरत को बढ़ाएं और उदयपुर को शाब्दिक के साथ ही व्यावहारिक तौर पर स्मार्ट सिटी सिद्ध करें।