जंतुआलय विकास ट्रस्ट की बैठक में महत्वपूर्ण निर्देश
उदयपुर 26 मई। संभागीय आयुक्त राजेन्द्र भट्ट की अध्यक्षता एवं जिला कलेक्टर तारा चंद मीणा की उपस्थिति में शुक्रवार सायं संभागीय आयुक्त कार्यालय के बैठक कक्ष में जंतुआलय विकास ट्रस्ट की बैठक आयोजित हुई। बैठक में उप वन संरक्षक (वन्यजीव) अजय चित्तौडा ने ट्रस्ट के विभिन्न कार्यों, दायित्वों एवं लक्ष्यों की जानकारी दी।
बैठक में सज्जनगढ़ जैविक उद्यान में रोड, कराल एवं पाथ-वे की सफाई, जैविक उद्यान में वॉटर सप्लाई, विद्युत उपकरणों के रखरखाव, वन्यजीवों की देखभाल को लेकर भट्ट ने महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश दिए। इसके अलावा सज्जनगढ़ में फेसिंग एवं कराल नाइट शेल्टर के संधारण, लॉयन सफारी, टॉइलेट निर्माण, पर्यटकों के लिए सुविधा विस्तार, लेंटाना उन्मूलन पर सम्भागीय आयुक्त ने चर्चा की और कहा कि आने वाले पर्यटकों को बेहतर सुविधाएं मुहैया करवाई जाए।
इस मौके पर रिटायर्ड सीसीएफ राहुल भटनागर ने सिविल निर्माण कार्यों में यूआईटी या पीडब्ल्यूडी से अभियंता का सहयोग लेने का सुझाव दिया। संभागीय आयुक्त ने जैविक उद्यान में साइनेज लगाने, बर्ड पार्क के रखरखाव एवं प्रचार-प्रसार पर अधिक कार्य करने पर जोर दिया।
बर्ड फेस्टिवल के लिए बेहतर कार्य योजना बनाने के निर्देश
संभागीय आयुक्त भट्ट ने बैठक में कहा कि आगामी बर्ड फेस्टिवल में आमजन की भागीदारी पूर्व की तुलना में कई गुना बढ़ाई जाए। इसके लिए वन विभाग अच्छा प्लान तैयार करे, लोगों में पर्यावरण के प्रति जागरूकता उत्पन्न करें एवं कोशिश करे कि अधिकाधिक लोग बर्ड फेस्टिवल में आकर पक्षियों की दुनिया को जान पाए। उन्होंने लोगों को वन्यजीव संरक्षण को लेकर जागरूक करने पर अधिक जोर देने की आवश्यकता जताई । रिटायर्ड सीसीएफ राहुल भटनागर ने इको टूरिज़म को बढ़ावा देने के लिए कई महत्वपूर्ण सुझाव दिए। बैठक में ट्रस्ट के आय, व्यय एवं लाभ पर चर्चा हुई। आने वाले समय में होने वाले अनुमानित खर्चों पर विचार-विमर्श किया। इस दौरान सीसीएफ आर के खैरवा, रिटायर्ड सीसीएफ राहुल भटनागर, उप वन संरक्षक (वन्यजीव) अजय चित्तौडा, एडीएम (शहर) प्रभा गौतम सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।
बर्ड फेस्टिवल में सहभागिता बढ़ाएं : संभागीय आयुक्त
