आयकर छापेमारी : डेढ़ करोड़ की नकदी तथा बैंक लॉकर्स की चाबियां मिली

उदयपुर। आयकर विभाग की उदयपुर तथा जयपुर के दो कारोबारियों के यहां छापेमारी की कार्रवाई दूसरे दिन भी जारी रही। दोनों कारोबारियों के ठिकानों से डेढ़ करोड़ रुपए की नकदी के अलावा कई बैंक लॉकर्स का पता चला है, जिनकी तलाशी की जानी है।
उदयपुर में गीतांजली समूह के उदयपुर के अलावा मध्यप्रदेश और बैंगलुरू के दफ्तरों सहित कुल 35 ठिकानों पर जांच की कार्रवाई दूसरे दिन जारी रहीं। आयकर टीम ने कई दस्तावेजों के अलावा कम्पयूटरों की हार्ड डिस्क भी जांच के लिए जब्त की है, जिनका डाटा एक्सपर्ट के जरिए जांचा जा रहा है। गीतांजली समूह का उदयपुर में मेडिकल कॉलेज के अलावा माइनिंग का बड़ा कारोबार है। जबकि जयपुर के कॉलोनाइजर ज्ञानचंद अग्रवाल प्रॉपर्टी के नारायण विहार स्थित मुख्य दफ्तर के अलावा अन्य 11 ठिकानों पर जांच का काम जारी है। आयकर विभाग के अधिकारियों ने अभी तक अघोषित संपत्ति का खुलासा नहीं किया है लेकिन बताया जा रहा है कि दोनों कारोबारियों के यहां से डेढ़ करोड़ रुपए से अधिक की नकदी के अलावा बैंक के कई लॉकर्स की चाबियां बरामद हुईं हैं। उनकी जांच के लिए अनुमति का इंतजार किया जा रहा है।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!