उदयपुर। वरिष्ठ नागरिक मोती मगरी स्कीम के सदस्यों की मासिक बैठक आज दिनांक 05.05.24 रविवार को 11 बजे श्री राम धाम ट्रस्ट , हनुमान मंदिर, मोती मगरी स्कीम पर सम्पन्न हुई। श्रीमती दया दवे ने ईश वंदना कर बैठक का शुभारंभ कर मधुर गीत ” धरती के गीत गाओ धरती के गीत रे ” प्रस्तुत किया। कवियत्री कुमुद पोरवाल ने मार्मिक स्वरचित कविता “जीवन ऐक कथा है जिसमे व्यथा है” सुनाई। फातिमा बोहरा ने फिल्मी गीत” ओ दूर के मुसाफ़िर हमको भी साथ ले लै” तो शब्बीर बोहरा ने गजल ” न किसी की आंख का नूर हूं” सुना कर सभी का मन मोहा।प्रतिभा भार्गव – “सजा दो घर को गुलशन सा”, शिव रतन तिवारी ” कवि ने कितने गीत रचे थे”, चांद मल कच्छावा ने कहानी व भगवत बक्षी ने रोचक किस्से सुनाये। प्रो विमल शर्मा ने शिव रुद्राष्टकम सुना माहौल को भक्तिमय किया व सभी से 15 मिनिट का ढोलक,करतल, मंजीरे के साथ सामूहिक कीर्तन कर भोजन प्रसाद ग्रहण किया। कार्यक्रम मे वरिष्ठ सदस्य सी एम कच्छवा, पी सी माथुर, भगवत बक्शी, शब्बीर हुसैन, सीता शर्मा,आशा हरकावत, फातिमा बोहरा, वरिष्ठ कवियत्री कुमुद पोरवाल,विजय लक्ष्मी माथुर, शांति कच्छवा एवं अन्य गणमान्य सदस्य मौजूद रहे।
वरिष्ठ नागरिक मोती मंगरी स्कीम मासिक बैठक मे गजल, गीत , कविता व भजनों का समावेश
