68वीं राष्ट्रीय क्रिकेट प्रतियोगिता के पूर्व प्रशिक्षण शिविर का शुभारंभ

उदयपुर, 14 जनवरी। 68वी राष्ट्रीय क्रिकेट प्रतियोगिता के पूर्व प्रशिक्षण शिविर का शुभारंभ आरसीए स्थित किसान भवन सभागार में समाजसेवी व कश्ती फाउन्डेशन प्रमुख श्रद्धा मुडिया के मुख्य आतिथ्य में हुआ। कार्यक्रम की अध्यक्षता कुराबड सीबीईओ दुर्गेश मेनारिया ने की। विशिष्ठ अतिथि आत्माराम भाई, गोगुन्दा सीबीईओ प्रेरणा नौसालिया, सूरजपोल सीआई रतन सिंह चौहान, रणजी खिलाडी चन्द्रपाल सिंह, गणेश लाल डाँगी, भंवरलाल, करण सिंह, महेंद्र सिंह आदि थे। मुख्य अतिथि श्रद्धा मुडिया ने खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करते हुए राजस्थान टीम को ट्रेक सुट देने की घोषणा की तथा पूरी टीम को शुभकामनाए प्रेषित की। राजस्थान टीम की कोच माया जाट ने टीम को जीत का मंत्र दिया।

आरएएस (प्री) परीक्षा 2024-25 की चार टेस्ट सीरीज टीआरआई में
उदयपुर, 14 जनवरी। जनजाति क्षेत्रीय विकास विभाग उदयपुर की ’अमृतकलश योजना’ के तहत माणिक्य लाल वर्मा आदिम जाति शोध एवं प्रशिक्षण संस्थान (टीआरआई) उदयपुर द्वारा राजस्थान राज्य एवं अधीनस्थ सेवा संयुक्त भर्ती परीक्षा 2024 (आरएएस-प्री) क्रैश कोर्स के साथ ऑफलाईन माध्यम से टेस्ट सीरीज शुरू की जा रही है। ये टेस्ट सीरीज टी.आर.आई. परिसर में“माय मिशन संस्थान“ द्वारा तैयार किये गए आर.ए.एस. (प्री) परीक्षा पैटर्न अनुसार ओ.एम.आर शीट पर होंगे। इस माह 15 जनवरी, 20 जनवरी, 24 जनवरी व 28 जनवरी को दोपहर 1 से 4.बजे तक टेस्ट आयोजित किए जाएंगे। जनजाति वर्ग का कोई भी अभ्यर्थी जो इस टेस्ट सीरीज को देना चाहता है वह टीआरआई संस्थान के सहायक निदेशक (सां.) श्री बनवारी लाल बुम्बरिया (मो.नं. 8058810101) से सम्पर्क कर सकते हैं। टेस्ट सीरीज में भाग लेने के लिए पंजीयन अनिवार्य होगा।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!