राजसमंद. शिक्षा में कला के अंतर्गत विद्यार्थियों के सह शैक्षणिक विकास के अंतर्गत नवोदय विद्यालय समिति द्वारा प्रदत्त प्रदर्शन कला कार्यशाला की श्रृंखला में पी एम श्री जवाहर नवोदय विद्यालय राजसमंद के सभागार में एक माह तक आयोजित होने वाली रंगमंच- नाट्य कार्यशाला का शुभारंभ किया गया।
प्राचार्य घनश्याम मीणा ने बताया कि नई शिक्षा नीति के अंतर्गत खेल – खेल में शिक्षा हेतु शिक्षा में कला द्वारा विद्यार्थियों में रचनात्मक कला का विकास करने हेतु प्रतिवर्ष नवोदय विद्यालयों में प्रदर्शन एवं दृश्य कला कार्यशाला आवंटित की जाती है, जिसमें सत्र 2024-25 हेतु रंगमंच कार्यशाला आवंटित की गई।
इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि के रूप में आये दीपक भारद्वाज प्राचार्य नाथद्वारा ने नाटक कला की बारिकियों से विद्यार्थियों को अवगत कराते हुए हिन्दी साहित्य के विकास में नाट्य कला के योगदान को प्रतिबंधित कर विद्यार्थियों को अभिनय-कला के गुर सिखाए। कार्यशाला संयोजक परमानन्द भट्ट -संगीत शिक्षक ने बताया कि रंगमंच कार्यशाला में नाट्य विधा में प्रवीण प्रशिक्षकों द्वारा एक माह तक लगभग 50 विद्यार्थियों को प्रशिक्षण प्रदान कर संभाग स्तरीय सांस्कृतिक कला समागम में प्रस्तुति दी जायेगी।