उदयपुर । सुरों की मण्डली द्वारा अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर 8 मार्च को “मेलोडी क्वीन” की थीम पर संगीत कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा ।
संस्थापक मुकेश माधवानी ने बताया कि यह कार्यक्रम पहली बार महिलाओं को घर से निकलकर अपने भीतर छिपी संगीत प्रतिभा को मंच पर प्रदर्शन का अवसर देने के लिए किया जा रहा है। जिससे वह अपनी प्रतिभा को निखार कर आगे बढ़ाएं।
कार्यक्रम संयोजक वीनू वैष्णव ने जानकारी दी कि कार्यक्रम दो राउंड में होगा । प्रथम राउंड कराओके ट्रैक पर एकल/युगल गीत एवं दूसरा राउंड म्यूजिकल क्विज़ का होगा। जिसमें संगीत से संबंधित रोचक प्रश्न पूछे जाएंगे और विजेताओं को हाथों हाथ गिफ्ट वाउचर दिए जाएंगे । कार्यक्रम निःशुल्क है और महिलाएं 5 मार्च तक अपना पंजीयन करवा सकती है।
संयोजक डॉ. अनिता सिंघी ने बताया कि रिहर्सल मधुश्री ऑडिटोरियम में आरंभ हो गई है । रिहर्सल में झूमर चक्रबर्ती,खुशबू जैन,रिया कालरा, लक्ष्मी असवानी,वीनू वैष्णव, अनिता सिंघी, क्वीना मेरी, रुपाली ने भाग लेकर अपनी गायकी को निखार रही है।