प्रतापगढ़ : श्याम सोनी की काव्य कृति का लोकार्पण

प्रतापगढ़ कवि श्री श्याम सोनी के 79 वे जन्म दिवस एवं उनकी नवीन काव्य कृति “केसर की क्यारी”-भाग 2 का लोकार्पण समारोह पेंशनर भवन में मुख्य अतिथि बासवाड़ा के वरिष्ठ साहित्यकार श्री भरत चंद्र शर्मा एवं एपीसी कॉलेज के प्राचार्य डॉ.श्री संजय गिल के मुख्य आतिथ्य तथा डॉ धनेश सोनी की अध्यक्षता व विशिष्ठ अतिथि के रूप मे सोनी समाज के अध्यक्ष मनसुख सोनी,जगदीश राजसोनी,कवि मदन वैष्णव,विशाल सालवी,अ.भा. साहित्य परिषद के अध्यक्ष सुरेश सूरज, राष्ट्रीय कवि संगम के चित्तौड़गढ़ प्रांत के उपाध्यक्ष व
कार्यक्रम के संयोजक हरीश व्यास तथा पेंशनर समान के सचिव दुर्गाप्रसाद सोलंकी व इंडिया पति हनुमान ट्रस्ट के अध्यक्ष ओम सोनी द्वारा  सरस्वती पूजा के साथ कार्यक्रम का शुभारम्भ हुआ तथा अतिथियों का स्वागत श्याम सोनी, विकास सोनी,आकाश सोनी,राहुल सोनी,कमल नयन सोनी,आशीष शर्मा व श्रीमती श्याम सोनी,द्वारा मंगल तिलक व उपरना ओढाकर किया गया.इस अवसर पर आयोजित कवि सम्मेलन में सर्व श्री गीतकार हरीश व्यास,श्रीमती प्रमिला शर्मा,बांसवाड़ा,कैलाश राव रसिक,सुरेंद्र सुमन,धनपाल धमाका,कुँवर प्रतापसिंह,सुनिता जैन,भोम सिंह,महेश सिंह जाड़ावत,चंद्र शेखर मेहता,राजेन्द्र जोशी,असगर अलि पत्रकार ने विभिन्न रसो में मनोहारी काव्यपाठ किया.इसके पश्यात अतिथियों द्वारा काव्य कृति का लोकार्पण कर उस पर सम्पादक मदन वैष्णव द्वारा अपनी बात के साथ श्याम सोनी द्वारा कृति में प्रकाशित रचनाओ की प्रस्तुति की गई.अंत मे अतिथियों को स्मृति स्वरूप प्रतीक चिन्ह भेट किए गए व जन्मदिवस पर कवि श्याम सोनी द्वारा अतिथियों व परिवार के साथ
केक काटा गया.आगन्तुको का आभार विकास सोनी ने व्यक्त किया.
By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!