नव संवत्सर 2082 के पोस्टर एवं लोगो का लोकार्पण

राजस्थान दिवस की घोषणा का स्वागत
उदयपुर 15 मार्च! अखिल भारतीय नववर्ष समारोह समिति के 15 दिवसीय पखवाड़े का शुभारंभ आज पाला गणेशजी प्रांगण में विक्रम संवत् 2082 के पोस्टर एवं लोगो के लोकार्पण के साथ हुआ। इस अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एवं अध्यक्षता कर रहे समिति के राष्ट्रीय सचिव डॉ. प्रदीप कुमावत ने कहा कि पिछले 40 वर्षों से हम अपने संवत्सर को मनाते आ रहे हैं, और आज इसे एक नया आयाम मिला है। राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा द्वारा नव संवत्सर के अवसर पर राजस्थान दिवस मनाने की घोषणा स्वागत योग्य है।

डॉ. कुमावत ने कहा कि विक्रम संवत को राष्ट्रीय संवत घोषित करने के लिए हमारा संघर्ष जारी रहेगा। इस दिशा में अधिक से अधिक लोग पत्र लिखकर, ईमेल भेजकर एवं सोशल मीडिया पर #विक्रमसंवत_राष्ट्रीय_संवत हैशटैग के माध्यम से अभियान चलाएं!

इस अवसर पर कमलेंद्र सिंह पवार, कृष्ण कांत कुमावत, जयशंकर राय, शशांक टांक, प्रशांत व्यास, वीरेंद्र पालीवाल, जयपाल सिंह रावत, पुष्कर शर्मा, निर्मल भट, सुनील जैन, मनमोहन भटनागर, भूपेंद्र सिंह भाटी, राजेश भारती, पुष्पा शर्मा, किशन वाधवानी, सुरेश पालीवाल सहित गण मान्य उपस्थित थे!
कार्यक्रम की शुरुआत आरती एवं प्रसाद वितरण से हुई। समापन पर सभी उपस्थितजनों ने विक्रम संवत को राष्ट्रीय संवत घोषित करने के संकल्प के साथ समर्थन देने का आह्वान किया।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!