बेणेश्वर धाम मेले में विभागीय प्रदर्शनी का उद्घाटन

श्रद्धालुओं तक पहुंच रहा है सुशासन का संदेश
डूंगरपुर, 3 फरवरी/जिला कलक्टर लक्ष्मी नारायण मंत्री के निर्देशानुसार श्रीबेणेश्वर धाम मेले मंे शुक्रवार को राज्य सरकार की फ्लैगशिप योजनाओं, विभागीय योजनाओं और कार्यक्रमों पर आधारित प्रदर्शनी का उद्घाटन किया गया। साबला उपखंड अधिकारी दिनेश चंद धाकड़ ने फीता काटकर प्रदर्शनी का शुभारंभ किया। इस अवसर पर पुलिस उप-अधीक्षक कमल बीडीओ मनहर विश्नोई सहित अन्य विभागों के अधिकारी, उपस्थित रहे।
सुजस एप को लेकर युवाओं में उत्साह:-
सूचना एवं जनसंपर्क विभाग, डूंगरपुर की ओर से राज्य सरकार की सभी फ्लैगशिप योजनाओं पर आधारित पोस्टर-बैनर, बुकलेट आदि प्रदर्शित किए गए हैं। विभाग की ओर से हाल ही लॉन्च किए गए सुजस एप के प्रति युवाओं में खासा उत्साह देखा जा रहा है। सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी विपुल शर्मा ने सुजस मोबाइल ऐप के बारे में बताया तथा विद्यार्थियों से यह ऐप डाउनलोड भी करवाया। उन्होंने कहा कि विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए यहां मोबाइल एप बेहद लाभदायक रहेगा। सरकार के विभिन्न प्रकाशनों की जानकारी भी दी जा रही है।
साइबर अपराधों के प्रति जागरूकता और सड़क सुरक्षा का संदेश:-
मेले में पहली बार पुलिस विभाग की ओर से प्रदर्शनी लगाई गई है। उप-अधीक्षक कमल ने बताया कि पुलिस और आमजन के बीच विश्वास कायम करने के लिए इस तरह के आयोजन समय-समय पर होते रहने चाहिए। प्रदर्शनी में बालकों के विरूद्ध लैंगिक अपराध रोकने, सड़क सुरक्षा, साइबर अपराधों के प्रति जागरूकता के रोचक पोस्टर-बैनर, बुकलेट आदि प्रदर्शित किए गए हैं। इसके साथ ही लोगों को समझाया जा रहा है कि सड़क दुर्घटना में घायल व्यक्ति को अस्पताल पहुंचाना चाहिए। ऐसे मामलों में पुलिस घायल की सहायता करने वाले से किसी तरह की पूछताछ या परेशान नहीं करती है। किसी भी प्रकार की संदिग्ध गतिविधि या अपराध की सूचना तुरंत पुलिस को दें।
18 विभागों की योजनाओं की जानकारी एक ही छत के नीचे:-
ग्रामीण विकास प्रकोष्ठ जिला परिषद की ओर से स्वच्छ भारत अभियान, महात्मा गांधी रोजगार गारंटी योजना, बाल श्रम उन्मूलन सहित अन्य अहम विभागीय योजनाओं को प्रदर्शित किया गया है। वहीं, चिकित्सा विभाग की ओर से मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना, निशुल्क जांच एवं दवा योजना, शुद्ध के लिए युद्ध सहित विभिन्न योजनाओं, रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया और जिले में अधिसूचित निजी अस्पतालों की जानकारी दी जा रही है।
सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग की ओर से सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजनाओं, पालनहार और विभाग की अन्य फ्लैगशिप योजनाओं की पात्रता और प्रक्रिया के बारे में जानकारी दी जा रही है। कृषि विभाग की ओर से जैविक खेती को बढ़ावा देने, कृषक समूहों व अन्य महत्वपूर्ण कार्यक्रमों पर आधारित सामग्री प्रदर्शित की गई है। राजीविका की महिला सदस्यों की ओर से निर्मित सौलर बैट्री, हल्दी मसाला, चप्पल, सेनेट्री पेड्स व अन्य उत्पादों को प्रदर्शित किया गया है। महिला एवं बाल विकास विभाग, जनजाति क्षेत्रीय विकास विभाग, निर्वाचन, विधिक सेवा प्राधिकरण, पीएचईडी, पीडब्ल्यूडी, उद्योग आदि विभागों की ओर से प्रदर्शनी लगाई गई है।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!