उदयपुर। जैनाचार्य श्री देवेंद्र मुनि चिकित्सा एवं शोध संस्थान ट्रस्ट द्वारा आचार्य देवेंद्र होम्योपैथिक चिकित्सालय का लोकार्पण कार्यकारी अध्यक्ष श्रीमती रजनी डांगी द्वारा ट्रस्ट के सदस्यों की उपस्थिति में किया गया।
श्रीमती डांगी ने बताया की इस चिकित्सालय से आस पास के क्षेत्रवासियों को होम्योपैथिक इलाज का लाभ मिलेगा। चिकित्सक डॉ आकांक्षा लोधा ने होम्योपैथिक इलाज की उत्पति की जानकारी साझा की। ये चिकित्सालय सुबह 8.30 से 10.30 तक आम जन मानस के लिए खुला रहेगा। अंत में ट्रस्ट के सह मंत्री हिम्मत मेहता द्वारा सभी को धन्यवाद ज्ञापित किया गया।
आचार्य देवेंद्र होम्योपैथिक चिकित्सालय का लोकार्पण
