रोटरी क्लब उदयपुर का पदस्थापना समारोह आज

उदयपुर। रोटरी क्लब उदयपुर का वर्ष्ज्ञ 2024-25 का पदस्थापना समारोह मंगलवार शाम सात बजे रानी रोड़ स्थित रोटरी बजाज भवन में आयोजित किया जायेगा।
क्लब अध्यक्ष अनिल छाजेड़ ने बताया कि समारोह के मुख्य अतिथि रोटरी अन्तर्राष्ट्रीय के पूर्व निदेशक एवं टीआरएफ वर्ष 2022-26 के ट्रस्टी डॉ.भरत पण्ड्या,शपथ प्रदाता रोटरी के पूर्व प्रान्तपाल निमर्ल सिंघवी होंगे। समारोह में सहायक प्रान्तपाल जयेश पारीख भी मौजूद रहेंगे।

राजस्थान के सुरताज-2 के ऑडिशन 21 को
उदयपुर। एकेएस फाउण्डेशन व अचीवर्स, आर्ट एन आर्टिस्ट ,मैंगो धमाका और दुल्हा मैकर्स के संयुक्त तत्वावधान में राजस्थान के सुरताज-सीजन 2 के ऑडिशन्स 21 जुलाई को उदयपुर के ऐश्वर्या ग्रुप आफ कालेज में प्रातः 8.30 बजे से 1 बजे तक आयेाजित किये जायेगे।
सुनीता सिंघवी ने बताया कि ऑडिशन हेतु आनलाइन रजिस्ट्रेशन शुरू कर दिए गए हैं। प्रतिभागियों को तीन आयु कैटेगरी  3-16 वर्ष,  17-30 वर्ष और 31-35 आयुवर्ग में विभाजित किया गया है। प्रत्येक कैटैगरी में से चयनित सर्वश्रेष्ठ 10 प्रतिभागी सेमीफाइनल और फाइनल राउंड के लिए जयपुर जायेंगे। शहर में उभरते हुए टेलेंट को मौका देकर उन्हें आगे संगीत की शिक्षा देकर निखारने और उन्हें एक मंच देने के उद्देश्य से ये सीजन 2 किया जा रहा है।  फाइनल के सर्वश्रेष्ठ प्रतिभागियों को आगे टी.वी. चौनल के रियलिटी शो में भाग लेने का मौका दिया जाएगा।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!