उदयपुर। लायंस क्लब लेकसिटी उदयपुर के लायंस भवन में लियो क्लब यूथ विंग का पदस्थापना समारोह आयोजित किया गया।
लियो एडवाइजर डॉ. मीना जैन बाबेल ने बताया कि क्लब की यूथ विंग लियो क्लब के पदाधिकारी का पदस्थापन रीजन चेयरपर्सन के.वी.रमेश द्वारा कराया गया। उन्होंने नेहल कोठारी अध्यक्ष, सिद्वक ढींगरा सचिव, राजस्वी राव कोषाध्यक्ष, प्रथम उपाध्यक्ष निलय आंचलिया, निदेशक 2 वर्ष हेतु रुद्र प्रताप सिंह चौहान, हर्षदीप सिंह बाबेल, आयुष गुप्ता, सुश्री मनस्वी राव ,सौम्या दक , निदेशक 1 वर्ष हेतु, प्रतीक आंचलिया ,सुश्री भूमि वाही, हर्षुल सिरोया,आयुष बागरेचा ,गुरमेहर ढींगरा को कर्तव्य बोध कराकर पदस्थापन कराया। इस अवसर पर उन्होंने सभी लियो सदस्यों को सामाजिक कार्यों के लिए प्रेरित किया। सरस्वती निकेतन स्कूल,घासा में लायंस क्लब लेकसिटी की ओर से पर्यावरण रैली व पौधा रोपण का कार्य किया गया। जिसमें अध्यक्ष अनुभा शर्मा, नरेंद्र शर्मा, घनश्याम आमेटा व लक्ष्मी नारायण आमेटा मौजूद थे।