इशरे उदयपुर सब चेप्टर का पदस्थापना समारोह एवं इशरे कूल कॉन्क्लेव का प्री-लॉन्च समारोह आयोजित

जिस शहर में बिल्डिंग बनें उसमें उस क्षेत्र की संस्कृति झलक दिखायी दें
उदयपुर। सरकार यह चाहती है राज्य के किसी भी शहर में कोई भी सरकारी बिल्डिंग बनें तो उसमें उस क्षेत्र की संस्कृति की झलक दिखायी देनी चाहिये।
यह कहना था सार्वजनिक निर्माण विभाग के मुख्य अभियन्ता अमित कक्कड़ का, जो आज एक निजी होटल में आयोजित ईशरे संस्था के उदयपुर सब चेप्टर के पदस्थापना समारोह में बोल रहे थे। उन्होंने बताया कि राज्य व देश मे ंउर्जा संरक्षण हेतु ग्रीन बिल्डिंग का कार्य करने पर जोर दे रही है। जिन-जिन शहरों में ग्रीन बिल्डिं बनायी जा रही है वहंा पर उन क्षेत्रों के पत्थरों का इस्तेमाल हो रहा है ताकि उन पत्थरों को उस शहर की पहिचान मिल सकें। आर्किटेक्ट सुनील लढ़ा ने कहा कि प्रमाण के साथ काम करेंगे तो लोग हमारंे कार्य का अनुसरण करेंगे।
ईशरे के जयपुर के चेप्टर के अध्यक्ष एन.राम ने कहा कि अब समय आ गया है कि नेट जीरो एनर्जी पर काम किया जायंे। ईशरे तकनीशियन सहित निर्माण से जुड़े अन्य लोगों के लिये कोर्स प्रारम्भ किये जायेंगे।
समारोह में आर्किटेक्ट अंजली दुबे ने सह अस्तित्व पर बोलते हुए कहा कि जब नक्शे में पार्किंग की डिजाईन की जाय तो लैंउ स्केपिंग को ध्यान में रखा जाना चाहिये। एनर्जी को लेकर हाईड्रो पावर प्लान्ट पर विचार करना चाहिये। नवीन तकनीकों को ध्यान म ेंरखते हुए अपनी बुद्धिमता का इस्तेमाल करना चाहिये।
इस अवसर पर इशरे नॉर्थ के रिजनल डायरेक्टर पी.क.ेआनन्द ने ईशरे उदयपुर सब चेप्टर की नवगठित कार्यकारिणी के अध्यक्ष अशोक जैन, अध्यक्ष निर्वाचित नरेश जैन, सचिव यश सेन,कोशाध्यक्ष हरीश आचार्य,धीरज टांक,मेहबूब छींपा, राहुल, लोहित अरोरा,विपुल भण्डारी,अमरप्रीतसिंह, योगेश ठाकर, राकेश भाटी,रौनक सुराणा सहित अन्य सदस्यों को शपथ दिला पदस्थापित कराया।
अशोक जैन ने कहा कि 20 सदस्यों के साथ उदयपुर सब चेप्टर की स्थापना की गई और मात्र 6 माह में ही इसके सदस्य बढ़कर 40 हो गये है 50 सदस्य होते ही इस सब चेप्टर को चेप्टर में परिवर्तित कर दिया जायंेगा।
समारोह में नये सदस्यों अंजली दुबे,अजय दक,सौम्या लूथरा,अनूप मुर्डिया,शंातनु शर्मा, कामिनी, गौरव, मोहम्मद ,ब्रह्म़ऋषि शुक्ला सहित अन्य सदस्यों को उपरना पहनाकर स्वागत किया। इस मौके पर विस्टा क्लाईमेटिक सोल्यूशन व पंकज धाकड़़ ने जयपुर में आगामी 1 अगस्त से आयोजित होने वाले 3 दिवसीय कूल कॉॅनक्लेव के पोस्टर का अतिथियों से अनावरण कराया।
समारोह में योगेश ठाकर ने ईशरे के बारें में जानकारी दी। देश में नये भारत का निर्माण किया जा रहा है जिसका चेहरा आगामी 10 वर्षो में हमें देखने को मिलेगा। अंत में सचिव यश सेन ने आभार ज्ञापित किया। कार्यक्रम का संचालन धीरज टांक व यश सेन ने किया।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!