उदयपुर। शहर के सेक्टर चौदह में मंगलवार को 11 केवी लाइन का तार आवासीय बिजली लाइन के तार पर टूट कर गिर गया। जिसके चलते आवासीय लाइन में 11 केवी करंट बहने से दर्जनों मकानों के बिजली उपकरण जल गए।
बी ब्लॉक के निवासी एसपी जैन ने बताया कि उनकी कॉलोनी में 22 मकान है, सभी के बिजली उपकरण ब्लास्ट के साथ जल गए। अच्छा यह रहा कि जनहानि नहीं हुई। बिजली निगम ने मीटर तो बदल लिए। लोगों की मांग है कि उन्हें मुआवजा दिलाया जाए। उनका कहना था यह गलती बिजली निगम की है। उन्होंने कहा कि इसको लेकर पहले भी कॉलोनी के लोगों ने बिजली निगम के अधिकारियों से शिकायत की थी लेकिन उन्होंने कोई कदम नहीं उठाए। पास ही कॉलोनी के रहने वाले कपिल कुमार ने कहा कि कई मकानों में ऐसी, रेफ्रीजिरेटर, टीवी सहित अन्य उपकरण जल गए। इस मामले में बिजली विभाग को खराब उपकरणों को सही कराना चाहिए। वार्ड पार्षद राजकुमारी का कहना है कि जनता को हुई नुकसान की भरपाई बिजली निगम को करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि पेड़ों की छंटाई लंबे समय से नहीं हुई है। कई बार बिजली निगम को पत्र लिखे लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की जाती।
उदयपुर के सेक्टर चौदह में 11 केवी लाइन का तार आवासीय बिजली लाइन के तार पर गिरा, दर्जनों मकानों के बिजली उपकरण जले
