उदयपुर में लुटेरों ने पिटाई के बाद ज्वेलर का गला घोंटा, डेढ़ किलो सोने के जेवरात ले भागे

दिन दहाड़े ज्वेलरी शॉप में लूट, हवाई फायरिंग कर भाग रहे एक लुटेरे को लोगों ने दबोचा
उदयपुर: शहर के भूपालपुरा थाना क्षेत्र में गुरुवार दिनदहाड़े तीन बदमाशों ने एक ज्वैलर्स की दुकान में घुसकर डेढ़ किलो सोने के जेवरात लूट लिए। बदमाशों द्वारा की गई फायरिंग में घायल ज्वैलर्स की मौत हो गई। वारदात के बाद भाग रहे बदमाशों में से एक को लोगों ने पकड़ लिया, जबकि दो बदमाश फरार हो गए।

वारदात आयड़ स्थित जैनम ज्वैलर्स पर शाम चार बजे की है। उस दौरान तीन बदमाश शोरूम में घुसे तथा उसके मालिक अनिल जैन पर पिस्टल तान दी। विरोध करने बदमाशों ने अनिल जैन से बुरी तरह मारपीट की तथा लाए गए बैग में ज्वैलरी समेटकर भागने लगे। चीख—पुकार तथा शोर सुनकर आसपास के दुकानदार मौके पर पहुंचे तो उन्होंने ज्वैलर्स अनिल जैन को एमबी अस्पताल पहुंचाया। जहां उनकी मौत हो गई। चिकित्सकों ने बताया कि लुटेरों ने ज्वैलर्स अनिल जैन का गला घोंट दिया था, जिससे उसकी सांस छीन गई थी।
स्कूटी सवार व सिपाही पर फायरिंग की
घटना के प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि तीन बदमाशों में से दो दौड़कर चारभुजा जी मंदिर की गली से भागे। उन्होंने गली में अपनी स्कूटी पर बैठे साजिद पर फायरिंग कर दी, जिसमें वह बाल—बाल बच गया। तभी आयड़ पुलिस चौकी का कांस्टेबल भंवर विश्नोई भी वहां पहुंच गया तो बदमाश ने उस पर फायरिंग की। कांस्टेबल के शोर मचाने पर आसपास घरों में रह रहे लोग बाहर निकले तो उन्होंने एक बदमाश को दबोच लिया किन्तु दूसरा बदमाश स्कूटी से फरार हो गया। जबकि उनका तीसरा साथी पहले से दूसरे रास्ते से भाग चुका था। पकड़े गए आरोपी की लोगों ने पहले जमकर धुनाई की और उसके बाद पुलिस के हवाले कर दिया।
सेहरी के लिए सामान लेने निकला था साजिद
साजिद ने बताया कि रमजान में रोजे पर सेहरी को लेकर वह अपनी मां आबिदा के साथ सेहरी का सामान लेने निकला था। इसी दौरान वह स्कूटी पर बैठा था तथा उसकी मां पास में खड़ी थी। तभी दो युवक दौड़ते आ रहे थे। उन्हें लगा कि शायद घर में कोई बीमार होगा और उसके चलते दौड़कर जा रहे होंगे। उनमें से एक उनके बेटे के पास रूका और उसे धक्का दे दिया और स्कूटी छीन ली। उसने मुकाबला करना चाहा तो उसने फायरिंग कर दी। आबिदा ने बताया कि उसकी चीख निकल गई।
पकड़ा गया बदमाश हरियाणा का, भागने का प्रयास करने पर पैर में लगी गोली
पुलिस सूत्रों ने बताया कि लूट की वारदात में पकड़ा गया बदमाश हरियाणा के रोहतक का रहने वाला है। पुलिस जब उसे थाने लेकर जा रही थी तो उसने पुलिसकर्मी को धक्का देकर भागने का प्रयास किया,। जिसे रोकने के लिए पुलिस ने फायरिंग की, जिससे उसके पैर में गोली लगी। जिसके बाद पुलिस ने आरोपी को एमबी अस्पताल में भर्ती कराया है।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!