उदयपुर:सोसायटीज के लिक्विडेशन में एसओपी की हो अक्षरशः पालना – अतिरिक्त रजिस्ट्रार

-अंतर्राष्ट्रीय सहकारिता वर्ष के तहत अवसायन के संबंध में कार्यशाला
उदयपुर, 18 मार्च। अंतर्राष्ट्रीय सहकारिता वर्ष 2025 के तहत राज्य स्तरीय कलेण्डर के अनुसार अवसायनाधीन अर्थात् समापन योग्य सहकारी समितियों के लिक्विडेशन के संबंध में संभाग स्तरीय कार्यशाला मंगलवार को प्रतापनगर स्थित केंद्रीय सहकारी बैंक प्रधान कार्यालय परिसर में अतिरिक्त रजिस्ट्रार सहकारी समितियां उदयपुर श्रीमती गुंजन चौबे की अध्यक्षता में हुई। विशिष्ट अतिथि क्षेत्रीय अंकेक्षण अधिकारी आशुतोष भट्ट रहे।प्रारंभ में केन्द्रीय सहकारी बैक उदयपुर के प्रबन्ध निदेशक अनिमेश पुरोहित ने स्वागत करते हुए कार्यशाला की रूपरेखा और विषय वस्तु की जानकारी दी। खण्डीय अतिरिक्त रजिस्ट्रार श्रीमती चौबे ने अवसायन के संबध में सहकारिता मंत्रालय केन्द्र सरकार की ओर से जारी मानक संचालन प्रक्रिया एसओपी के अनुरूप अक्षरक्षः पालना सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। कार्यशाला चार सत्रों में आयोजित की गई। इसमें उप रजिस्ट्रार लोकेश जोशी ने केन्द्र सरकार द्वारा अवसायनाधीन समितियों के संबध में जारी आदर्श कार्य नियमावली के संबध में विस्तृत जानकारी दी। विशेष लेखा परीक्षक कौटिल्य भट्ट ने अवसायनाधीन समितियों के कार्य निष्पादन में राजस्थान सहकारी संस्था सोसायटी अधिनियम 2001 में प्रवर्तित प्रावधानों की विस्तृत जानकारी प्रदान की।कार्यशाला में उदयपुर संभाग के चारों जिले के अवसायक, निरीक्षकों एवं दुग्ध संघ के प्रतिनिधियों सहित उदयपुर संभाग के केन्द्रीय सहकारी बैकों के प्रबन्ध निदेशक, सहकारी समितियों के उप/सहायक रजिस्ट्रार, विशेष लेखा परीक्षक एवं निरीक्षकगण उपस्थित रहे।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!