उदयपुर, 6 मार्च मावली विधायक पुष्करलाल डांगी के भांजे और नांदवेल सरपंच देवीलाल डांगी पर फायरिंग करने के मामले में पुलिस ने वकील पीयूष राजपूत को गिरफ्तार किया है। प्रॉपर्टी विवाद के चलते इस वारदात को अंजाम दिया गया था, जबकि दूसरा आरोपी अभी भी फरार है। पुलिस के अनुसार घटना मंगलवार रात करीब 10 बजे की है जब सरपंच देवीलाल डांगी अपने घर पहुंचे। जैसे ही वे कार से उतरे, दो बदमाशों ने उन पर फायरिंग कर दी। गोली उनकी जांघ में लगी, जिससे वे घायल हो गए। आवाज सुनकर परिजन बाहर आए और उन्हें अस्पताल पहुंचाया। पुलिस ने जांच करते हुए बड़गांव निवासी वकील पीयूष राजपूत को गिरफ्तार किया। थानाधिकारी हुकम सिंह के अनुसार आरोपी पीयूष पिछले 7 साल से उदयपुर कोर्ट में वकालत कर रहा है। पूछताछ में पीयूष ने बताया कि उसके पिता मिथलेश राजपूत ने सुरेश सालवी से जमीन खरीदने की बात तय की थी। लेकिन सरपंच देवीलाल डांगी ने भी वही जमीन खरीद ली, जिससे नाराज होकर पीयूष ने फायरिंग की साजिश रची। हमले को अंजाम देने के लिए पीयूष ने देसी कट्टा खरीदा और घटना से पहले अपना मोबाइल एक होटल में छोड़ दिया ताकि पुलिस लोकेशन ट्रेस न कर सके। पुलिस अब फरार आरोपी की तलाश कर रही है और यह भी जांच कर रही है कि देसी कट्टा कहां से खरीदा गया था। साथ ही जमीन बेचने वाले सुरेश सालवी की भूमिका की भी जांच की जा रही है।
प्रॉपर्टी विवाद में वकील ने मावली विधायक के भांजे पर चलाई गोली, गिरफ्तार
