पत्नी और दोहिते पर भी किया हमला, दोनों की हालत गंभीर
उदयपुर। राजस्थान के नागौर जिले में दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है। पिता ने सो रहे अपने ही परिवार पर कुल्हाड़ी से हमला कर दिया। दो बेटियों को मौत हो गई, वहीं पत्नी और दोहिते की हालत गंभीर बनी हुई है।
मिली जानकारी के अनुसार घटना नागौर जिले के परबतसर थाना इलाके के दिल ढाणी की है। जहां मनाराम (57) ने बीती रात पास ही सोए परिवार पर कुल्हाड़ी से हमला कर दिया। जिसमें बड़ी बेटी मीरा (26) और छोटी बेटी रेखा (20) की मौत हो गई। जबकि उसकी पत्नी केसर (50) तथा दोहिता प्रिंस की हालत गंभीर बनी हुई है। पुलिस के मुताबिक हमलावर मानाराज मानसिक रूप से बीमार है और उसका उपचार जारी था। सोमवार मध्यरात्रि के बाद दो बजे उसने इस घटना को अंजाम दिया।
छोटी बेटी को ससुराल जाना था
पुलिस ने बताया कि मनाराम (57) की छोटी बेटी रेखा (20) की पास ही गांव बड़ू में शादी हुई थी। उसे मंगलवार सुबह ससुराल जाना था। सोमवार रात दोनों बेटियों ने मेहंदी लगाई थी।
आसपास के लोगों ने चीख-पुकार सुनी तो दौड़कर आए
पुलिस ने बताया कि हमले के बाद घर से जैसे ही चीख-पुकार मची, आस-पड़ोस के लोग मौके पर पहुंचे। घर में खून ही खून बिखरा था। सूचना पर पुलिस भी पहुंची, घटनास्थल का मुआयना किया। पुलिस ने आरोपी पिता को डिटेन कर किया है। पुलिस आरोपी से हत्या के कारणों का पता लगाने की कोशिश कर रही है। बताया गया कि दस साल पहले एक खान में काम करते हुए आरोपी मनाराम गिर गया था। इसके बाद से वह मानिसक रूप से बीमार चल रहा है।
नागौर में पिता ने कुल्हाड़ी से हमला कर दो बेटियों को मौत के घाट उतारा
