मधुश्री ऑडिटोरियम में सुरों की मण्डली के सुर साधकों ने अमिताभ के गाने गाकर जन्मदिन मनाया -माधवानी

उदयपुर – अशोका पैलेस स्थित मधुश्री ऑडिटोरियम में सुरों की मण्डली के 47 सुर साधकों ने अमिताभ बच्चन के  गाने गाकर जन्मदिन मनाया  . लगभग 6 घन्टे चले इस भव्य मैराथन कार्यक्रम में एक से बढ़कर एक एकल एवं युगल सुरीली और धमाकेदार प्रस्तुतियां दी गईं.

कार्यक्रम के अध्यक्ष मुकेश माधवानी, मुख्य अतिथि सुखाड़िया विश्वविद्यालय के संगीत विभाग की अध्यक्षा डॉ. पामेल तथा विशिष्ट अतिथि श्रीमति निधि सक्सेना थीं.

कार्यक्रम अध्यक्ष, अतिथिगणों और प्रोग्राम डायरेक्टर के कर-कमलों द्वारा माँ सरस्वती की तस्वीर के समक्ष दीप प्रज्वलित करके किया जाकर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया. इसी दौरान श्रीमति नूतन वेदी ने गाकर सरस्वती स्तुति प्रस्तुत की.

संस्थापक और संरक्षक मुकेश माधवानी ने बताया कि शहर की उभरती सांस्कृतिक संस्था सुरों की मण्डली अब तक पांच ऐसे संगीतमय कार्यक्रम आयोजित कर चुकी हैं, जिसमें संस्था के सदस्यों ने ग़ैर पेशेवर गायक होने के बावज़ूद बेहद सुरीले अन्दाज़ हर तरह के गीत गाए हैं, जो उनकी ईश्वरीय प्रतिभा के साथ-साथ इनकी कड़ी स्वर-साधना का भी परिणाम है. माधवानी ने भविष्य में इसी तरह और कई कार्यक्रम आयोजित करने की योजनाओं की तरफ इशारा किया.

प्रोग्राम डायरेक्टर एवं मीडिया प्रभारी ईश्वर जैन “कौस्तुभ” ने अपनी प्रेस विज्ञप्ति में बताया है कि पिछले तीन सप्ताह से मण्डली के सुर साधकों ने नियमित रिहर्सल करके बड़ी दक्षता से पेशेवर अन्दाज़ में प्रस्तुति देकर श्रोताओं का मन मोह लिया.

डॉ. मोदी द्वारा ने इन कलाकारों की प्रस्तुतियां देखकर कहा कि मैं अक्सर कई कार्यक्रम में जाकर देखती और सुनती हूं, लेकिन वरिष्ठ नागरिकों की श्रेणी और 7 साल के बाल कलाकार की गायकी देखकर मैं विस्मित हूँ तथा इनकी जितनी भी सराहना की जा कम होगी. इसी श्रृंखला में सुरों की मण्डली के सदस्यों द्वारा जल्द ही उदयपुर के फतहसागर, पिछोला लेक, गणगौर घाट पर ऑपन माईक संगीत प्रस्तुतियां देकर जनता का मनोरंजन किया जाएगा.

बिग-बी के पोस्ट बर्थडे पर आयोजित इस समारोह में स्वयं मुकेश माधवानी, संतोष श्रीवास्तव, पुरुषोत्तम शाकद्वीपी, सीपी गन्धर्व, वीनू वैष्णव, निखिल महेश्वरी, कैलाश कैवल्या, महेन्द्र चावला, हरीश भाटिया, कौस्तुभ, अमरीश भटनागर, कमल जुनैजा, सुखजीत सिंह, मनीषा दवे, गोपाल गोठवाल, नारायण सालवी, क्वीना मैरी, नीलम कौशल, महेन्द्र चावला आदि कई सुरसाधकों ने अपने बेहद मधुर गीत गाए, जिन्हें सुनकर श्रोताओं ने तालियां बजा कर उत्साहवर्धन किया और सराहा.

कार्यक्रम में मंच संचालन वीनू वैष्णव और निखिल महेश्वरी ने किया. कार्यक्रम में उपस्थित सबके लिए चाय और अल्पाहार की व्यवस्था इंजि. सीपी जैन ने की तथा अन्त में कौस्तुभ ने धन्यवाद् रस्म अदा की.

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!