डूंगरपुर, 18 दिसंबर। जिले के चौरासी थाना क्षेत्र के हड़मतिया गांव में बुधवार को दिल दहलाने वाली घटना घटी। 30 वर्षीय महिला भावना अहारी ने अपनी डेढ़ साल की मासूम बेटी दिव्यांशी को 60 फीट गहरे कुएं में फेंक दिया और इसके तुरंत बाद खुद पेड़ से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। इस हृदयविदारक घटना से पूरे गांव में सन्नाटा पसर गया है।
दोपहर में हुआ हादसा : घटना बुधवार दोपहर करीब 12 बजे की है। भावना, जो अपने तीन बच्चों और सास-ससुर के साथ गांव में रहती थी, ने पहले अपनी छोटी बेटी दिव्यांशी को घर से करीब 150 मीटर दूर कुएं में फेंक दिया। बच्ची की डूबने से मौके पर ही मौत हो गई। इसके बाद भावना ने घर के पास एक पेड़ पर फंदा लगाकर अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। धंबोला थानाधिकारी मोहम्मद रिजवान ने बताया कि भावना का पति दिनेश अहारी अहमदाबाद में एक कंपनी में नौकरी करता है। वह करीब 25 दिन पहले ही घर से काम पर गया था।
पति और परिवार सदमे में : भावना की मौत की खबर सुनकर पति दिनेश गुजरात से घर लौटा। पत्नी और मासूम बेटी के शव देखकर वह फूट-फूटकर रो पड़ा। सास-ससुर और परिवार के अन्य सदस्यों का भी रो-रोकर बुरा हाल है। भावना ने ऐसा कदम क्यों उठाया, इसका कारण फिलहाल सामने नहीं आया है। पुलिस ने घटना की जानकारी भावना के पीहर पक्ष को भी दी है। शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए डूंगरपुर जिला अस्पताल की मॉर्च्युरी में रखवाया गया है। गुरुवार को परिजनों की ओर से रिपोर्ट दर्ज कराई जाएगी।