डूंगरपुर, 7 अप्रैल : टाटा जूडियो की फर्जी वेबसाइट बनाकर फ्रेंचाइजी देने के नाम पर शहर के प्रतिष्ठित व्यवसायी से 24 लाख 24 हजार 500 रुपए की ठगी करने वाले आईटी स्नातक युवक को साइबर थाना पुलिस ने गुजरात के मोरबी से गिरफ्तार किया है। आरोपी झारखंड का रहने वाला है और उसने कई मल्टीनेशनल कंपनियों की फर्जी वेबसाइट बनाकर देशभर में ठगी का जाल फैला रखा था।साइबर थाना अधिकारी गिरधारीलाल ने बताया कि 8 अगस्त 2024 को शिवाजी नगर, डूंगरपुर निवासी प्रशांत चौबीसा पुत्र इंद्रलाल चौबीसा ने शिकायत दर्ज कराई थी कि उसे टाटा जूडियो की फ्रेंचाइजी देने के नाम पर एक ईमेल प्राप्त हुआ। ईमेल में कंपनी का प्रतिनिधि बनकर बात की गई और विभिन्न मदों में ऑनलाइन भुगतान करवाया गया। अलग-अलग समय में कुल 24 लाख 24 हजार 500 रुपए की ठगी की गई।
प्रकरण में तकनीकी विश्लेषण और साइबर जांच के आधार पर पुलिस ने आरोपी ऋतुआनंद सिंह (25 वर्ष) पुत्र परमेश्वरप्रसाद सिंह, निवासी ग्राम मारपा, तहसील गोड्डा, थाना बलबड्डा, जिला गोड्डा, झारखंड को गुजरात के मोरबी से गिरफ्तार किया। आरोपी ने भिलाई, छत्तीसगढ़ से आईटी में बीटेक की पढ़ाई की है और तकनीकी दक्षता का गलत इस्तेमाल करते हुए देशभर में ठगी की वारदातों को अंजाम दिया। आरोपी ने टाटाजूडियोपार्टनर डॉट इन नाम से वेबसाइट बनाई थी, जिसे क्रेजीडोमेंस कंपनी से रजिस्टर्ड किया गया था। वेबसाइट पर फर्जी मोबाइल नंबर, ईमेल और पता डाला गया था। पूछताछ में सामने आया कि आरोपी ने अब तक 82 फर्जी वेबसाइट तैयार की हैं, जिनमें कई मल्टीनेशनल कंपनियों और सरकारी योजनाओं जैसे पीएम मुद्रा योजना के नाम पर लोगों को गुमराह किया गया। साथ ही उसने गूगल एड, इंस्टाग्राम और फेसबुक पर फर्जी विज्ञापन चलाकर लोगों को झांसे में लिया। उसके पास से सात फर्जी ईमेल आईडी और 17 वेबसाइट्स के गूगल एड डिटेल्स भी मिले हैं। इसके अलावा आरोपी ने तीन अलग-अलग ऑनलाइन गेमिंग प्लेटफॉर्म भी तैयार किए हैं। आरोपी के अन्य साथियों की तलाश जारी है, जिनमें से एक राजकुमार नाम का व्यक्ति लोगों को ईमेल और विज्ञापन के जरिए ठगने में सहयोग कर रहा था। पुलिस का कहना है कि गिरोह संगठित रूप से देशभर में साइबर ठगी कर रहा था और इसकी जड़ें कई राज्यों तक फैली हो सकती हैं। आगे की जांच जारी है।