केंद्र सरकार तथा राज्य सरकार की फ्लैगशिप योजनाओं व बजट घोषणाओं की समीक्षा बैठक सहकारिता विभाग मंत्री उदय लाल आंजना व प्रभारी सचिव भास्कर.ए सांवत की अध्यक्षता में 19 व 20 जनवरी को कलेक्ट्रेट सभागार कक्ष में आयोजित कि जाएगी। यह जानकारी अतिरिक्त जिला कलक्टर रामचरण शर्मा ने दी।
निःशुल्क आयुर्वेद चिकित्सा परामर्श शिविर आयोजन
आरोग्य समिति राजकीय आयुर्वेंद चिकित्सालय नाथद्वारा के सहयोग से चिकित्सालय भवन परिसर में आज गुरूवार को निःशुल्क आयुर्वेद चिकित्सा परामर्श शिविर आयोजन किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ प्रवीण खण्डेलवाल व पूर्व जिला आयु. अधि.डॉ. हरीश गहलोत द्वारा भगवान धन्वन्तरी को दीप प्रज्जवलित करके किया गया। यह जानकारी शिविर प्रभारी डां. राजेन्द्र कुमार जांगिड ने दी।
उन्होने बताया कि शिविर में चिकित्सक डॉ. दिव्यप्रकाश स्वर्णकार एवं डॉ. गीताजंली के द्वारा शिविर श्वास (दमा रोग), खांसी, पुराना जुकाम, नजला रोग से संबंधित 35 रोगियों का उपचार व 62 लोगो को बदलते मौसम में विभिन्न मौसमी बीमारियों सें बचाव एवं प्रतिरोधक क्षमता बढाने के लिए आयुर्वेद औषधियों सें निर्मित सूखे काढा का भी निःशुल्क वितरण किया गया। शिविर में डॉ. ललित सैनी, नर्सिंग स्टॅाफ देवीलाल कम्पा., नर्स छैल कंवर, बसन्त, जितेन्द्र, जशोदा, मेघा के द्वारा अपनी सेंवाएं दी गयी।
32 वां राष्ट्रीय सडक सुरक्षा सप्ताह के तहत प्रदर्शनी का आयोजन
32 वां राष्ट्रीय सडक सुरक्षा सप्ताह के अन्तर्गत जिला परिवहन कार्यालय राजसमन्द में सडक सुरक्षा सप्ताह जागरूकता प्रदर्शनी का आयोजन आज गुरूवार को किया गया।
इस अवसर पर उद्घाटन बेनीप्रसाद मीणा उपाधीक्षक,ने किया नैन सिंह सोढा जिला परिवहन अधिकारी, हीरालाल टै्रफिक निरीक्षक, मुकेश डाड परिवहन निरीक्षक द्वारा किया गया। प्रदर्शनी में यातायात नियमों की पालना के लिए पोस्टर, फ्लेक्स लगाए गए। कार्यालय में ड्राईविंग लाईसेंस बनवाने आए अभ्यर्थियों ने प्रदर्शनी का अवलोकन करके यातायात नियमों की जानकारी प्राप्त की।
बेनीप्रसाद मीणा ने इस अवसर पर सडक दुर्घटनाओं में से बचने के लिये जागरूक कि गया। उन्होंने कहा कि यातायात नियमों की अनदेखी नही करने तथा हेलमेट एवं सीट बेल्ट लगाकर ही वाहन चलाने की सलाह दी।
जिला परिवहन अधिकारी ने इस अवसर पर अभिभावकों को अपने छोटे बच्चों को वाहन नहीं देने सलाह दी, बिना लाईसेंस वाहन नहीं चलाने तथा ओवरस्पीडिंग से बचने की सलाह दी।
इसी प्रकार नाथद्वारा में परिवहन निरीक्षक, यातायात पुलिस तथा आईटीडीआर के प्रतिनिधियों द्वारा स्कूली छात्रों को यातायात नियमों की जानकारी दी तथा इनके पालना सुनिश्चित करने के लिये जानकारी दी। इस अवसर पर परिवहन विभाग के अधिकारी व कार्मिक मौजूद रहे।
विशेष योग्यजन आयुक्त ने आमेट, भीम व देवगढ में दिव्यांगों की समस्याएं सुनी, निस्तारण के दिये निर्देश
विशेष योग्यजन आयुक्त आपके द्वार मिशन तहसील 392 के अंतर्गत दौरे पर आए दिव्यांगजन आयुक्त उमाशंकर शर्मा ने जिले की आमेट, देवगढ़ व भीम तहसील मुख्यालयों पर शिविर का आयोजन किया व उनकी समस्याओं को सुनकर निस्तारण के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार की ऐसी पहल और शिविर में मिले लाभ से दिव्यांगों की आँखों में कृतज्ञता और प्रसन्नता नजर आईं।
इस अवसर पर भीम विधायक सुदर्शन सिंह रावत ने भी अपनी बात को रखा व उनसे अपने क्षेत्र के बारे चर्चा की। इस अवसर पर आयुक्त ने इस अवसर पर दिव्यांगों की समस्याएं सुनते हुए कहा कि राज्य सरकार दिव्यांगों के कल्याण के लिए संवेदनशील है और प्रत्येक दिव्यांगत पहुँच कर उसकी समस्याओं के समाधान और योजनाओं से लाभान्वित करने के लिए इन शिविरों का आयोजन किया जा रहा है।
इस अवसर पर आमेट शिविर में 9 बैशाखी, 8 कान मशीन, 7 जयपुर फुट वितरित किए तथा 200 रजिस्ट्रेशन किए गए। इसके साथ ही देवगढ़ में 5 कान मशीन, 9 बैशाखी, 4 व्हील चेयर तथा 8 टा्रईसाईकल वितरित किए गए तथा 170 रजिस्ट्रेशन किए गए।
आयोजित जनसुनवाई में भीम विधायक सुदर्शन सिंह रावत अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी भुवनेश्वर सिंह चौहान, मुकुंद सिंह, दौलतराम व कुलदीप सिंह मौजूद थे।