भीलवाड़ा : बजट घोषणा में प्रत्येक वर्ग को मिली कई सौगाते: विधायक कोठारी

भीलवाड़ा। बेरोजगार, युवा, महिला,  किसान, व्यापारी व उद्योगपति, गौपालकों सहित प्रत्येक वर्ग को बजट घोषणा में कई सौगाते मिली है। मीडिया प्रभारी पंकज आडवाणी ने बताया कि, विधायक अशोक कोठारी की अनुशंसा से बजट घोषणा में वित्त मंत्री दिया कुमारी ने भीलवाड़ा को क्लीन एंड ग्रीन इको सिटी की सौगात दी।

माननीय उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी जी ने बजट में घोषणा करते हुए भीलवाड़ा शहर में रामप्रसाद लड्डा नगर में एक 132 केवी जीएसएस की भी घोषणा की गई है, जिससे भीलवाड़ा शहर में बिजली में अचानक फॉल्ट आने पर वैकल्पिक व्यवस्था की जा सकेगी और शहर की बढ़ती विद्युत मांग को देखते हुए सुचारू रूप से विद्युत आपूर्ति की जा सकेगी।

प्रदेश में संचालित गोशालाओं तथा नदीशालाओं हेतु प्रति पशु देय अनुदान को आगामी वर्ष 15 प्रतिशत बढ़ाकर 50 रुपये प्रतिदिन किये जाने की घोषणा हुई। साथ ही शीत ऋतु में गायों के स्वास्थ्यवर्द्धन की दृष्टि से गोशालाओं को आवश्यकतानुसार अनुदान के स्थान पर बाजरा भी उपलब्ध करवाये जाने का विकल्प दिया जाना प्रस्तावित है।

आरआईपीएस अथवा उद्यम प्रोत्साहन योजनाओं के अन्तर्गत किसी कम्पनी के निदेशक अथवा उसके परिवार के सदस्य के अन्य कम्पनी में भी निदेशक होने से ऐसी द्वितीय कम्पनी को योजनाओं का लाभ लेने के लिये अपात्र नहीं माना जाना प्रस्तावित है।

ग्रामीण क्षेत्रों में भी आज प्लास्टिक के उपयोग से पर्यावरण के लिए चुनौती खड़ी हो गयी है। इस समस्या को देखते हुए ग्राम पंचायतों पर स्टील के बर्तन उपलब्ध करवाते हुए ‘बर्तन बैंक’ बनाया जाना प्रस्तावित है। इस हेतु प्रथम चरण में, एक हजार पंचायतों को एक-एक लाख रुपये के बर्तन उपलब्ध करवाये जायेंगे।

प्रदेश में जरूरतमंद परिवारों तथा वंचित वर्ग के विद्यार्थियों को शिक्षण एवं आवासीय सुविधा उपलब्ध करा सम्बल प्रदान करने की दृष्टि से विभिन्न छात्रावास/आवासीय विद्यालय खोले जायेंगे। ये छात्रावास/आवासीय विद्यालय हैं-
भीलवाड़ा में विद्यालय स्तरीय सावित्री बाई फुले छात्रावास

प्रदेश में उद्यमियों एवं निवेशकों के लिए बेहतर औद्योगिक वातावरण तैयार किये जाने तथा औद्योगिकीकरण की गति को तीव्र करने के लिए औद्योगिक पार्क व क्षेत्रों की स्थापना सहित अन्य आधारभूत कार्य करवाये जायेंगे जिसमे भीलवाड़ा में टेक्सटाइल पार्क का विस्तार किया जाएगा।

भीलवाड़ा में स्थित प्रदूषण नियंत्रण के क्षेत्रीय कार्यालयों में प्रदूषित जल एवं खतरनाक रसायन के अवैध निर्वहन और डम्पिंग की निगरानी के लिए IOT आधारित प्रणाली।

भीलवाड़ा शहर में सीए सर्किल से पटेल नगर विस्तार योजना के सेक्टर-09, मुख्य सड़क का नवीनीकरण कार्य
भीलवाड़ा में रिंग रोड बालाजी से गर्ग डिपार्टमेंटल स्टोर होते हुए सीए सर्किल तक सड़क का नवीनीकरण कार्य (पटेल नगर योजना)  भीलवाड़ा में पटेल नगर योजना सेक्टर-07 में बापूनगर एवं पटेल नगर को जोड़ने वाली सड़क का नवीनीकरण कार्य

विधायक अशोक कोठारी ने भीलवाड़ा के साथ ही प्रदेश के प्रत्येक वर्ग व आमजन के लिए महत्वपूर्ण बजट बताया, इस बजट से आमजन में आशा का संचार हुआ है, शिक्षा, न्याय व सुशासन से हर कदम हम आपकी भागीदारी से राजस्थान को विकास की ओर अग्रसर बनाएंगे। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा व वित्त मंत्री दिया कुमारी का तहे दिल से आभार व्यक्त किया।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!