मोबाइल के झगड़े में बड़ा भाई बना हमलावर, चाकू घोंपकर छोटे भाई को किया घायल, डॉक्टरों ने बचाई जान

डूंगरपुर, 19 दिसंबर. जिले के वरदा थाना क्षेत्र के हिराता माली फला में आपसी पारिवारिक विवाद ने खतरनाक मोड़ ले लिया। मोबाइल फोन को लेकर हुए झगड़े में बड़े भाई प्रेम ने अपने छोटे भाई सिकंदर पर चाकू से हमला कर दिया। इस हमले में सिकंदर का लीवर और आंतें बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गईं। गंभीर हालत में सिकंदर को डूंगरपुर जिला अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टरों ने तुरंत ऑपरेशन कर उसकी जान बचाई।

फोन टूटने से भड़का विवाद – घटना की शुरुआत मोबाइल फोन को लेकर हुई कहासुनी से हुई। घायल सिकंदर ने बताया कि वह और उसका बड़ा भाई प्रेम फोन को लेकर झगड़ रहे थे। गुस्से में आकर सिकंदर ने फोन जमीन पर पटक दिया, जिससे फोन टूट गया। यह देखकर प्रेम का गुस्सा बेकाबू हो गया और उसने घर में रखी चाकू से सिकंदर के पेट पर वार कर दिया। हमले के बाद सिकंदर बेहोश होकर गिर पड़ा। परिजन सिकंदर को खून से लथपथ हालत में डूंगरपुर जिला अस्पताल लेकर पहुंचे। वहां सर्जन डॉ. राजेश रोत और उनकी टीम ने तुरंत जांच की। स्थिति गंभीर होने पर उसे ऑपरेशन थियेटर में ले जाया गया। डॉक्टरों ने एक घंटे तक चले जटिल ऑपरेशन में फटे हुए लीवर और आंतों की मरम्मत कर दी। डॉक्टरों का कहना है कि समय पर इलाज न मिलता तो सिकंदर की जान बचाना मुश्किल हो सकता था। घटना के बावजूद वरदा थाने में अब तक कोई पुलिस रिपोर्ट दर्ज नहीं की गई है। परिजनों ने मामले को आपसी सुलह से सुलझाने की बात कही है।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!