उदयपुर, 17 जनवरी। महिला समाज सोसायटी उदयपुर की तरफ से हर साल की तरह इस बार भी काम वाली बाईजी की बेटी को शादी के लिए उपहार व आवश्यक सामग्री भेंट की गई। सोसायटी की ओर से हर साल किसी न किसी काम वाली बाईजी की बिटिया की शादी में सहयोग प्रदान किया जाता है। इसमें शादी के जोड़े और कुछ नकद सहायता के अतिरिक्त सदस्याएं अपनी तरफ से भी अन्य सामग्री देती हैं।
इस बार हुए इस अपने तरह के अनूठे आयोजन में मुख्य अतिथि डीएसपी चेतना भाटी के हाथों जब यह सामग्री काम वाली बाईजी को प्रदान करवाई गई, तब डीएसपी ने भी प्रभावित होकर कहा कि इस तरह के कार्य से वे भी नियमित जुड़ेंगी और काम वाली बाईजी की बेटी शादी में वे स्वयं साड़ी लेकर पहुंचेंगी। यदि वे किसी कारण से नहीं पहुंच पाती हैं तो साड़ी अवश्य पहुंचेगी।
सोसायटी की अध्यक्ष श्रीमती माया कुम्भट ने बताया कि इस बार काम वाली बाईजी की बेटी को शादी जोड़ा व बर्तन भेंट किए गए। कुछ नकद सहायता भी की गई। साथ में चूड़ी, बिंदिया, पर्स आदि सामग्री भी दी गई। महिला समाज के सभी सदस्यों ने कुछ न कुछ सामान भेंट कर उसके वैवाहिक जीवन के लिए शुभकामनाएं दीं।
श्रीमती कुम्भट ने बताया कि यह महिला समाज सोसायटी का निरंतर चलने वाला प्रोजेक्ट है। अब तक 30 से अधिक बहनों को सहायता प्रदान की गई है। यह महिला समाज की बहनों के दिल से जुड़ा प्रोजेक्ट है।
इस अवसर पर कौशल्या रूंगटा, स्वाति भार्गव, मीनू कुम्भट, चंद्रकांता मेहता, निर्मला सहलोत, शकुंतला घोष, यशवंत भंसाली, इन्द्रा बम्ब, गणपत छाजेड़, उषा व्यास, उषा किरण, लीला कोठारी, रेखा मोगरा, पूर्णकला सुराणा आदि ने सहभागिता निभाई।