उदयपुर, 13 जून। विकसित राजस्थान 2047 का खाका तैयार करने के संबंध में गुरुवार को पर्यटन विभाग की ओर से विभिन्न संगठनों के पदाधिकारियों एवं हितधारकों के साथ क्षेत्रीय पर्यटन कार्यालय में बैठक रखी गई। पर्यटन उपनिदेशक शिखा सक्सेना ने बताया कि बैठक में होटल एसोसिएशन, गाइड एसोसिएशन एवं ट्रेवल ट्रेड एसोसिएशन के पदाधिकारियों एवं हितधारकों से विकसित राजस्थान को दृष्टिगत रखते हुए उदयपुर में पर्यटन विकास के संबंध में चर्चा की गई। सक्सेना ने बताया कि सभी एसोसिएशन की ओर से उदयपुर में पर्यटन की अपार संभावनाएं देखते हुए कई महत्वपूर्ण सुझाव दिए, जिन्हें मुख्यालय भेजा जाएगा।
पर्यटन विकास के संबंध में एकत्र किये महत्वपूर्ण सुझाव
