राजसमंद : ट्रेड ओर ट्रेंड में बिजनेस  टेक्नोलॉजी की अहम भूमिका : मोहन बोहरा

स्टोमिन इंडिया 2024  का आगाज, देश – विदेश की 110 स्टॉल्स का प्रदर्शन
राजसमन्द । देश के तीसरे बड़े स्टोन एंड टेक्नोलॉजी एग्जीबिशन स्टोमिन इंडिया के चौथे संस्करण का शुभारंभ रविवार को राजसमन्द के द – मेवाड़ क्लब में हुआ। स्टोमिन के आयोजक स्टोन हेल्पलाइन कोर्पोरेशन के सीईओ मोहन बोहरा ने बताया कि 4 दिवसीय स्टोमिन के शुभारंभ अवसर पर अतिथि के रूप में उदयपुर मार्बल प्रोसेसर्स समिति के अध्यक्ष कपिल सुराणा, उदयपुर मार्बल एसोसिएशन के अध्यक्ष पंकज गंगावत,राजसमंद मार्बल गैंगसा एसोसिएशन के पूर्व  अध्यक्ष रवि शर्मा सहित स्टोमिन इंडिया में आये एग्जिबिटर मौजूद रहे।अतिथियों ने डॉम के मुख्य द्वार का फीता काटकर ओर रंग बिरंगे गुब्बारे हवा में  उड़ाकर स्टोमिन इंडिया -4 “बिजनेस बूस्टर एग्जीबिशन का आगाज किया।

मंदी से 101 प्रतिशत बाहर निकलना है तो अपग्रेड रहे :  स्टोमिन के आयोजक मोहन बोहरा ने कहा कि किसी भी बिजनेस में लगातार अपडेट रहना जरूरी है। ट्रेड ओर ट्रेंड में बिजनेस की टेक्नोलॉजी का अहम रोल है। बोहरा ने कहा कि यहां के स्थानीय व्यापारीयों में से 90 प्रतिशत व्यापारी अंतरराष्ट्रीय फेयर में विजिट नही कर पाते ओर अत्याधुनिक तकनीकों के साथ नही चल पाते, ऐसे में स्टोमिन इंडिया एग्जीबिशन में देश- विदेश की नामी कम्पनियों की अत्याधुनिक टेक्नोलॉजी का प्रदर्शन हर छोटे – बड़े व्यापारियों के लिए  लाभकारी होगा। मंदी से उबरने के लिए जरुरी है की हम पहले अपने व्यापार में नई तकनीकों का समावेश करें।

मशीन्स खुद अदा करती है अपनी कीमत : उदयपुर मार्बल प्रोसेसर्स समिति के अध्यक्ष कपिल सुराणा ने कहा की मार्बल उद्योग में आने से पहले लोग सोचते है की यहाँ लाखो करोड़ो का इन्वेस्टमेंट है , यह सही भी है , लेकिन अगर सही क्वालिटी मशीन्स खरीदी जाए तो वो मशीन कुछ ही सालो में अपनी खरीद किमत से अधिक आपको मुनाफा देती है और ऐसी कई मशीन्स स्टोमिन के इस फेयर में भी प्रदर्शित की गयी है , जिसको यहाँ के व्यापारियों को आकर देखना और समझना चाहिए ।

तकनीक खुद आई है व्यापारियों के द्वार : उदयपुर मार्बल एसोसिएशन अध्यक्ष पंकज गंगावत ने कहा की 2017 में जब स्टोमिन इंडिया लगा था तो महज 50 स्टॉल्स थी। अब इसका रूप वृहद हो गया है, स्टॉल्स भी 100 पार हुई है तो वही विदेशी कम्पनियां भी स्टोमिन के साथ जुड़ गयी है, स्टोन इंडस्ट्री सेक्टर में काम कर रही टॉप – 10 में शुमार कम्पनीज भी  राजसमन्द में आई है। व्यापारियों को इसका लाभ लेना चाहिए, क्यूंकि तकनीक खुद व्यापारियों के द्वार चल कर आई है।

राजसमन्द मार्बल गैंगसा एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष रवि शर्मा ने कहा की स्टोमिन का तीसरा संस्करण भी यही मवाद क्लब में आयोजित हुआ था और इस  बार चौथे संस्करण में फिर से कई नवीन टेक्नोलोजी का प्रदर्शन किया जा रहा है। शर्मा ने स्टोमिन आयोजक मोहन बोहरा के इन प्रयासों की प्रशंसा करते हुए कहा की उदयपुर में एक बार और राजसमन्द में 3 बार स्टोमिन का आयोजन व्यापारियों के लिए बुस्टअप है, और साथ ही इस बार का बिजनेस बूस्टर थीम  मार्बल उद्योग के लिए बूस्टअप है।   उल्लेखनी है की स्टोमिन का आयोजन 15 से 18 दिसंबर तक मेवाड़ क्लब में किया जा रहा है जिसमे स्टोन इंडस्ट्री की कई वेल्यू एडिट मशीन्स का प्रदर्शन और लाइव डेमो भी किया जा रहा है।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!