ट्रांसजेंडर मतदाता जागरूकता कार्यक्रम में बताया मतदान का महत्व

उदयपुर, 19 अप्रैल। जिले में जारी मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के तहत ट्रांसजेंडर मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग कार्यालय में किया गया। इस अवसर पर विभाग के संयुक्त निदेशक गिरीश भटनागर ने किन्नर समुदाय व स्वयंसेवी संस्थाओं के प्रतिनिधियों को मतदान का महत्व बताया और मतदान दिवस पर लोकतंत्र के प्रति अपना दायित्व निभाने का आह्वान किया। उन्होंने निर्वाचन विभाग द्वारा की जा रहीं विशेष व्यवस्थाओं के बारे में बताया और निर्भीक होकर अपने मताधिकार का प्रयोग करने एवं अन्य लोगों को भी मतदान के लिए प्रेरित करने की शपथ दिलाई। कार्यक्रम में सामाजिक सुरक्षा अधिकारी दिशा भार्गव, काउंसलर अमित भट्ट आदि उपस्थित रहे।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!