हिंदुस्तान स्काउट एंड गाइड प्रशिक्षण में बताया धैर्य व अनुशासन का महत्व

उदयपुर 6 मई। हिंदुस्तान स्काउट एंड गाइड के तत्वावधान में महावीर जैन विद्यालय संस्थान कीर की चौकी में जारी सात दिवसीय संभाग स्तरीय प्रशिक्षण शिविर में सोमवार को विविध गतिविधियांं में धैर्य व अनुशासन का महत्व बताया। प्रतिभागियों को प्रोत्साहित करने पहुंचे रिटायर्ड लेफ्टिनेंट कर्नल प्रेम शंकर श्रीमाली ने कहा कि स्काउट हमें सहयोग सद्भावना और सेवा सीखता है। उन्होंने स्काउट, उसकी प्रतिज्ञा और ध्वज गीत के बारे में बताता। संभागीय आयुक्त जनसंपर्क गोपाल मेहता ने स्कॉर्प पहनाकर अभिनंदन किया। मेहता ने बताया कि मुख्य लोक शिक्षा अधिकारी वल्लभनगर अनिल पोरवाल, अतिरिक्त ब्लॉक शिक्षा अधिकारी गोपाल मेनारिया, संदर्भ व्यक्ति प्रकाश मेनारिया ने शिविर की विभिन्न गतिविधियों का जायजा लिया। शिविर संचालक एवं राज्य प्रशिक्षण आयुक्त प्रदीप मेघवाल ने कार्यक्रम के उद्देश्य पर प्रकाश डाला। मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी अनिल पोरवाल ने शिक्षा विभाग के अध्यापक मदन लाल वर्मा एवं शारीरिक शिक्षक गोपाल लाल मेहता को हिंदुस्तान स्काउट गाइड राजस्थान राज्य के संभाग जिला सचिव एवं संभागीय जनसंपर्क आयुक्त बनने पर स्कार्फ पहना कर अभिनंदन किया। इस अवसर पर राज्य प्रशिक्षण आयुक्त गाइड चित्रकला शुक्ला, जिला ऑर्गेनाइजर शांता वैष्णव ,जिला संयुक्त सचिव तुलसी चडात ,जिला ट्रेनर शिवराज प्रजापत एवं कमल यादव ने अपने अपने सत्र लिये।

स्कूल शिक्षा शासन सचिव कृष्ण कुणाल से शिष्टाचार भेंट
उदयपुर 6 मई। स्कूल शिक्षा शासन सचिव कृष्ण कुणाल का उदयपुर एससीईआरटी में आने पर हिंदुस्तान स्काउट्स एंड गाइड्स की ओर से स्वागत किया गया। इस दौरान आरएससीईआरटी की निदेशक कविता पाठक भी उपस्थित रही। इस दौरान राजस्थान राज्य संगठन के राज्य सचिव नरेंद्र औदीच्य, राज्य संगठन आयुक्त आर.डी.गिल, राज्य संगठन आयुक्त कविता जैन, संभाग मुख्यालय संयुक्त सचिव मनोज कुमार शर्मा, संजू शर्मा, शान्ता वैष्णव  आदि ने शिष्टाचार भेट की। राज्य सचिव ने गुलदस्ता भेंट किया तथा राज्य आयुक्त ने स्कार्फ पहनाकर स्वागत किया और संगठन की गतिविधियों के बारे में विस्तार से चर्चा की।

उदयपुर के नैसर्गिंक सौंदर्य को देख अभिभूत हुआ संयुक्त राष्ट्र अमेरिका दुतावास का दल
तीन दिवसीय प्रवास के बाद खूबसुरत यादों को लेकर लौटा अमेरिका
उदयपुर, 6 मई। नई दिल्ली स्थित संयुक्त राष्ट्र अमेरिका दुतावास की एक्टिंग एम्बेसेडर प्रेट्रिशिया ए लेसिना और मिनिस्टर काउंसलर ऑफ पब्लिक अफेयर्स ग्लोरिया एफ बारबेना उदयपुर और पाली जिले के तीन दिवसीय प्रवास के पश्चात सोमवार की शाम हवाई मार्ग से अपने गंतव्य को रवाना हुए।
पर्यटन को बढावा देने के उद्देश्य से उदयपुर आए प्रतिनिधियों की जिला कलक्टर अरविन्द पोसवाल के निर्देशन में उपनिदेशक पर्यटन शिखा सक्सेना ने उन्हें उदयपुर व पाली के प्रमुख दर्शनीय एवं ऐतिहासिक स्थलों का भ्रमण करवाया और उन्हें यहां की कला-संस्कृति और विरासत से अवगत कराया। अतिथियों ने उदयपुर एवं आसपास के पर्यटन स्थलों को बेहत खुबसूरत बताया और कनेक्टिविटी को बढाते हुए टूरिज्म को बढ़ावा देने की बात कही। वहीं पर्यटकों के लिए शॉपिग हेतु छोटे छोटे हब्स बनाने की बात कही जहां एक ही स्थान पर पर्यटकों को लुभाने वाली सभी आकर्षक वस्तुएं सुलभ हो सके। अतिथियों के पस्थान के दौरान शिखा सक्सेना ने पर्यटन विभाग की ओर से ट्रैवल नोटबुक, हैंडमैड राइटिंग बुक की एलीफेंट कीचेन गिफ्ट की और अतिथियों ने भी पर्यटन उपनिदेशक को सोवेनियर भेंट किया।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!