कंटेनर में पानी की टंकी के पीछे छुपाई गई 12 लाख की अवैध शराब जब्त, तस्कर गिरफ्तार

डूंगरपुर, 11 फ़रवरी | बिछीवाड़ा पुलिस ने गुजरात बॉर्डर पर एक कंटेनर से 12 लाख रुपए की अवैध शराब बरामद की है। तस्कर ने पानी की टंकी की आड़ में 249 पेटी शराब छिपाकर गुजरात ले जाने की कोशिश की। पुलिस ने कंटेनर और शराब जब्त कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। बिछीवाड़ा थाना प्रभारी कैलाश सोनी ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर आज सुबह रतनपुर बॉर्डर पर नाकाबंदी कर वाहनों की तलाशी ली जा रही थी। इसी दौरान उदयपुर-अहमदाबाद हाईवे पर एक संदिग्ध कंटेनर आता दिखा। पुलिस ने वाहन को रोककर जांच की तो अंदर प्लास्टिक की टंकियां रखी मिलीं। जांच के दौरान कंटेनर में एक गुप्त केबिन मिला, जिसमें राजस्थान, पंजाब और हरियाणा की 249 पेटी शराब छिपाई गई थी। जब्त शराब की बाजार कीमत करीब 12 लाख रुपए आंकी गई है। वाहन चालक हेमसिंह उर्फ हेमू पुत्र मोतीसिंह रावत, निवासी गुडा राजवा, जिला ब्यावर से जब शराब परिवहन के दस्तावेज मांगे गए तो वह कोई वैध कागजात प्रस्तुत नहीं कर सका। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर कंटेनर और शराब को जब्त कर लिया है। आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।
By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!